/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/5q2niS0z2fttrhosKyrt.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश सरकार मदरसों में दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम दी जाएगी।मदरसों में तालीम हासिल करने वाले तलवाहो को आधुनिक तकनीक की शिक्षा दी जा सके।जिससे ये तलवाह भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। अब मदरसों में कुरान और हदीस के साथ-साथ विज्ञान, गणित,अंग्रेजी जैसी पढ़ाई भी कराई जाएगी, इससे छात्रों को दोनों तरह की शिक्षा मिलेगी, जिससे मदरसे में पढ़ने वाले छात्र अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। इस बदलाव का मकसद है कि मुस्लिम बच्चे आधुनिक दुनिया में भी अपने धर्म और परंपराओं को निभाते हुए आगे बढ़ सकें। कई मदरसे इस नई व्यवस्था को अपना रहे हैं और छात्रों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छा बदलाव माना जा रहा है, जो परंपरा और आधुनिकता का मेल है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/Eh1f8q7QvY07dZ5T35kY.jpg)
उत्तर प्रदेश सरकार की अच्छी पहल
इस पर जामिया उल हुदा मदरसे के शिक्षक मोहम्मद मुशाहिद और नायब शहर इमाम सैय्यद फाहद अली ने बताया कि उन्होंने बड़ी बेबाकी से यंग भारत की टीम से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ये बहुत ही अच्छी पहल है। हम सरकार के इस कदम का खैरमकदम करते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/UuVT0mo2z4Ifnrklfs5I.jpg)
दीनी तालीम के साथ-साथ दी जा रही आधुनिक तालीम
यहाँ पर बच्चों को गणित पड़ा रहे मोहम्मद मुशाहिद ने बताया कि मैने खुद 5 वीं कक्षा तक की तालीम इसी मदरसे जामिया उल हुदा में हासिल की है। अब मैं यहाँ तलवाहो को गणित की तालीम दे रहा हूँ। मदरसे में पढ़ने वाले तलवाहो को दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक तालीम भी दी जा रही है। सरकार के इस कदम का हम खैरमकदम करते हैं। इस मदरसे से तालीम हासिल करने वाले मेरे ही दो दोस्त सिविल इंजीनियर और सरकारी विभाग में है।
यह भी पढ़ें:शहर में फलफूल रहा है जिस्मफरोशी का धंधा, रसूख के चलते नहीं होती कार्रवाई
यह भी पढ़ें:दो लाख रुपये और कार की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित सात पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: स्मार्टसिटी के खेल में स्मार्ट बने अभियंता, नहीं छोड़ना चाहते मुरादाबाद नगर निगम
यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह के चार साल बाद युवक की संदिग्ध मौत, तलाक विवाद से था परेशान