/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/SWJH2SMUG4xCT7cdeKMx.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।हिंदू धर्म में गाय को 'मां' का दर्जा प्राप्त है। उसी मां के साथ ये निर्दयी व्यवहार दिल को झकझोर देने वाला है। गाय की इतनी अनदेखी अपने कहीं ना देखी और ना सुनी होगी। गौशाला में कई गाय बीमार हैं तो कई गाय समय से पहले ही काल के गाल में समा चुकी हैं। मामला बिलारी तहसील स्थित फतेहपुर नत्था गांव की गौशाला से जुड़ा है,जहां पर गायों की हालत दयनीय बनी हुई है और गायों पर अत्याचार चरम पर है।
बिलारी तहसील के फतेहपुर नत्था गांव स्थित इस गौशाला में आए दिन गाय भूख से तड़प तड़प तड़प कर मर रही हैं। गौशाला की देखभाल कर रहे लोग लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।गौशाला की देख रेख कर रहे ग्राम पंचायत के प्रधान भी कुछ कम नहीं हैं जिसके चलते गौशाला में गाय सूखा चारा खाने को मजबूर हैं। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निराश्रित गायों की देखभाल के लिए हर ग्राम पंचायत में गौशाला खोली है और अनुदान के रूप में मोटी धनराशि भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है।लेकिन सरकार से धनराशि मिलने के बावजूद भी गायों को हरा चारा नहीं खिलाया जा रहा बल्कि जिम्मेदार अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं।
बदहाली की दास्तां बयां कर रही है बिलारी तहसील की फतेहपुर नत्था गौशाला
यंग भारत की टीम ने फतेहपुर नत्था स्थित गौशाला की धरातल पर पड़ताल शुरू की जिसके बाद जैसे ही टीम गौशाला पहुंची तो वहां की व्यवस्था तो लचर हालत में मिली। वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने गौशाला का दरवाजा खोलने से मना कर दिया जिसके बाद बमुश्किल दरवाजा खुलवाया गया और जो वहां देखने को मिला वो इतना खौफनाक होगा इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। वहां पर 3 गाय मृत अवस्था में पड़ी मिली,जबकि दो गाय के ऊपर कपड़ा पड़ा हुआ था। गायों की इस दुर्दशा के पीछे गौशाला के देखरेख कर रहे जिम्मेदार लोगों पर आलाधिकारियों की नजर कब पड़ेगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/s7Zg5t3p0fVT7A2xVagI.jpg)
ग्राम प्रधान और सचिव कर रहे हैं बड़ा खेल
बिलारी ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) और ग्राम प्रधान की भूमिका भी जांच के घेरे में है।प्रदेश सरकार ने सचिव ओर ग्राम प्रधान को गौशाला में चारा ओर अन्य संसाधन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी है इन दोनों के हस्ताक्षर के बाद ही सरकार से आई गौशाला की निधि बैंक से निकाली जाती है।बड़ा सवाल ये है कि सरकार द्वारा गौशाला पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं आखिर ये पैसा जा कहां रहा है कहीं ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर कोई बड़ा खेल तो नहीं कर रहे ये जांच का विषय है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/OF8tvQHByTzmbFeWSD2x.jpg)
पशु चिकित्सक की महीने की तनख्वाह है 1 लाख,गौशाला जाते 2 दिन नहीं
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पशु चिकित्सक पशु चिकित्सा उपकेंद्र बिलारी पर तैनात हैं,जिनकी महीने की तनख्वाह 1 लाख के करीब है।गौर करने वाली बात यह है कि ये चिकित्सक महीने में 1 या 2 बार ही गौशाला जाते हैं।
बजट में उत्तर प्रदेश की गौशालाओं के लिए 2 हजार करोड़
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में नया बजट पेश किया है जिसमें छुट्टा गोवंश के रखरखाव के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है,वृहद गौ संरक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए 140 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है,पशु चिकित्सालयों और सेवा केंद्रों को मजबूत करने के लिए 123 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है,सरकार द्वारा इतनी मोटी धनराशि देने के बाद भी गाय पर हो रहे अत्याचार और असमय मौतों के पीछे जिम्मेदार आखिर कब तक अपनी जेबें भरते रहेंगे ये देखने वाली बात होगी।
सूखा भूसा खाने को मजबूर हैं गाय
गौशाला में मौजूद गाय सूखा चारा खाने को मजबूर हैं जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाय के लिए हरा चारा खिलाने की बात कही गई है,सूखा चारा खाने से गाय बीमार हो रही हैं और असमय ही काल के गाल में समा रही हैं।
मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराएंगे गौरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/nou0VIMTD5q23QDXuWi8.jpg)
राष्ट्रीय गौरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जी महाराज ने बताया कि योगी सरकार गायों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है लेकिन जिनको जिम्मेदारी दे रखी है वो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।योगी आदित्यनाथ को चाहिए कि वो अपनी तरफ से अधिकारी तैनात करें जिसकी सूचना सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचे। मुख्यमंत्री का इसमें कोई दोष नहीं है उन्होंने तो गौशाला के लिए जमीनें दे दी पैसा दे दिया, जिम्मेदार लोग खुद सारा पैसा खा रहे हैं और गायों को खिला नहीं रहे हैं, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस गौशाला के बारे में अवगत कराया जाएगा गायों के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं
यह भी पढ़ें: खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार