Advertisment

Moradabad: सिविल लाइंस क्षेत्र में मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत, पुलिस कर रही जांच

Moradabad: शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित अगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

सिविल लाइंस थाना Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित अगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

मिली जानकारी के अनुसार युवक रेलवे ट्रैक के पास मौजूद था, तभी वहां से तेज रफ्तार में एक मालगाड़ी गुजरी। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक पर कुछ असामान्य नजर आने पर लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी और पूरी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने रेलवे और स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया। थोड़ी देर में सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हादसा लग रहा है, लेकिन आत्महत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, युवक की शिनाख्त और घटना की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं

यह भी पढ़ें: खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार

Advertisment
Advertisment