Advertisment

Moradabad: कटघर में युवक की नाले में डुबोकर हत्या, छह माह बाद बहन के देवर पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

Moradabad: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र का है, जहां छह माह पहले एक निजी फर्म में काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। युवक का शव एक नाले से बरामद हुआ था।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

फोटो कटघर थाना Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। कटघर थाना क्षेत्र में छह महीने पहले हुए एक युवक की हत्या के मामले में अब पुलिस ने बहन के देवर पर हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक के पिता तेजभान सिंह उर्फ कल्लू ने इस संबंध में रामपुर जिले के जोलपुर निवासी तेज रतन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हत्या को लेकर पहले भी मुकदमा दर्ज कराया गया था 

मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र का है, जहां छह माह पहले एक निजी फर्म में काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। युवक का शव एक नाले से बरामद हुआ था। परिजनों का शुरू से ही यह कहना था कि यह मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या है, लेकिन उस समय पुलिस ने इसे सामान्य मौत मानते हुए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी। मृतक के पिता तेजभान सिंह जो बिलारी के दोहरी गांव के निवासी हैं उनका आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई और शव को नाले में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की गई। उन्होंने मामले में रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र के जोलपुर गांव निवासी तेज रतन को नामजद किया है। तेज रतन मृतक की बहन का देवर है।

पुलिस मामले की जांच कर रही 

पिता का आरोप है कि तेज रतन ने रंजिशन के चलते उनके बेटे की हत्या की। इस संबंध में उन्होंने कई बार थाने के चक्कर काटे लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब छह महीने बाद पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तेज रतन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे की असली वजह क्या थी और क्या इसमें कोई और भी शामिल है 

मामले को लेकर कटघर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विवेचना शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों को दोबारा खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक-युवती की मौत, गांव में छाया मातम

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद को मिलेगा मत्स्य व्यापार का नया केंद्र, मंत्री संजय निषाद ने की मछली मंडी की घोषणा

यह भी पढ़ें: गुरु जम्भेश्तर विश्वविद्यालय में स्नातक और  प्रस्त्नात्क के लिए प्रवेश प्रारंभ, तिथि हुई जारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: किसान दिवस पर खुलकर बोले किसान, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Advertisment
Advertisment