/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/ffd-2025-10-08-14-48-19.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, वोट के लिए आरोपियों ने सारी हदें पार कर दीं, वोट दो या फिर अंगूठा’ कहकर पंचायत चुनाव से पहले ही रंजिश में एक युवक की अंगुली काट दी गई। पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वोट दो या फिर अंगूठा दो कहकर चाकू से वार करते हुए युवक की अंगुली काट दी
पीड़ित राजू ने बिलारी थाने में दी तहरीर में बताया कि पांच अक्टूबर शाम वह मजदूरी कर घर लौट रहा था। गांव के चौराहे पर पहले से ही इंतजार कर रहे गांव अरुण, प्रेम सिंह और सुरजीत ने उसे जबरन रोका और कहा कि चुनाव में किसी और को वोट देगा?
आरोप है कि जब उसने आरोपियों के पूछने पर मना कर दिया, तो इसके बावजूद तीनों रास्ता रोके रहे और बोले कि तू किसी दूसरे को वोट देगा। चुनाव अभी दूर है, कहकर विरोध किया तो तीनों मिलकर राजू को पीटने लगे।
राजू ने बताया कि उसने खुद को बचाने की कोशिश की तो तीनों बोले-‘वोट दो या फिर अंगूठा दो’ कहकर चाकू से वार करते हुए मेरे सीधे हाथ की एक अंगुली काट दी। किसी तरह तीनों से खुद को छुड़ाकर लहूलुहान राजू घटनास्थल से भागने लगा। इसी दौरान पीड़ित का छोटा भाई मौके पर पहुंच गया। आरोपितों ने उसे भी पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने देर रात तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मौसी - भांजी से छेड़छाड़ और मारपीट; दो आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
यह भी पढ़ें: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोले कुंदरकी विधायक – “महर्षि वाल्मीकि के आदर्श आज भी हैं प्रासंगिक
यह भी पढ़ें: कुंदरकी क्षेत्र में भारी बारिश से धान की फसल बर्बाद, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी
यह भी पढ़ें: नाना के घर आई बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत