Advertisment

Moradabad: तेंदुए के हमले में युवक गंभीर घायल, वन विभाग की लापरवाही उजागर

Moradabad: जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव नक्शंदाबाद में तेंदुए के हमले से सनसनी फैल गई। आज सुबह एक युवक पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

तेंदुए के हमले के बाद मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीण। Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद,वाईवीएन संवाददाता।जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव नक्शंदाबाद में तेंदुए के हमले से सनसनी फैल गई। आज सुबह एक युवक पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

विभाग की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई

गांववासियों के अनुसार, तेंदुए को इससे पहले भी कई बार गांव और आसपास के इलाकों में देखा जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई, लेकिन विभाग की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

स्थानीय लोग अब दहशत में हैं और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और गांव में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से मुझे पिटवाया है,मेरठ जैसी घटना करने की चेतावनी भी दी,पुलिस जांच में जुटी

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment