Advertisment

Moradabad: युवक की बेरहमी से पिटाई, दबंगों ने पिटाई का वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल

Moradabad: मझोला थाना क्षेत्र एक बार फिर सनसनीखेज वारदात से दहल उठा। रामतलैया चौकी क्षेत्र के ढक्का मोहल्ले में दबंगों ने खुलेआम कानून को ठेंगा दिखाते हुए सरेआम तांडव मचाया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

मझोला थाना Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  मझोला थाना क्षेत्र एक बार फिर सनसनीखेज वारदात से दहल उठा। रामतलैया चौकी क्षेत्र के ढक्का मोहल्ले में दबंगों ने खुलेआम कानून को ठेंगा दिखाते हुए सरेआम तांडव मचाया। घटना में करीब सात से आठ दबंग युवकों ने मिलकर एक युवक को बीच मोहल्ले में बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने न सिर्फ लात-घूंसे बरसाए बल्कि बेल्ट से भी युवक की पिटाई की।

युवक पर आठ दबंगो ने बोला हमला 

घटना की पूरी वारदात पास ही खड़े एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह दबंग युवक को घेरकर लगातार मार रहे हैं, लेकिन आसपास मौजूद लोग डर के मारे कुछ नहीं कर पाए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है वहीं पीड़ित पक्ष की ओर से मझोला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। 

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मोहल्ले में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद जहां इतिहास की गूंज और पीतल की चमक साथ चलती है

यह भी पढ़ें: चिता से पोस्टमार्टम का सफर, रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

यह भी पढ़ें: सोना तस्करों का अपरहण करने वाले गैंग का एक और सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: अभिलेखों की अव्यवस्था पर सीडीओ सख्त, कर्मचारियों को फटकार

Advertisment
Advertisment