Advertisment

Moradabad News: युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या; कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

Moradabad News: कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में बुधवार की रात  एक युवक ने अपनी दुकान में लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। आत्महत्या का कारण पैसे के लेनदेन का तनाव बताया जा रहा है। 

मृतक अंकित चौहान परिवार में इकलौता बेटा था

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कस्बे के मोहल्ला बुध बाजार वार्ड-9 निवासी अंकित चौहान (35 साल) पुत्र भजन सिंह रतूपुरा रोड पर स्थित मंडी समिति के सामने यशी एंटरप्राइजेज के नाम से बैटरी इन्वर्टर की दुकान चलाता था। मृतक अंकित चौहान परिवार में इकलौता बेटा था। परिवार के साथ वह मोहल्ला बुध बाजार स्थित आवास पर ही रहता था। बताया जा रहा है कि उसने देर शाम दुकान में ही अपने लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार ली। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी जिस पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल और सीओ आशीष प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की सूचना अंकित के परिजनों को दी। पुलिस ने अंकित चौहान के माता-पिता से और पत्नी से घटना के बारे में जानकारी करने की कोशिश की तो वह स्पष्ट नहीं बता सके।

पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को बरामद कर लिया। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना को जानने का प्रयास किया लेकिन सीसीटीवी नहीं खुल सका। जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने घटना की हर एंगल से जांच की। भजन सिंह ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसके बेटे ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से आत्महत्या कर ली है।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: नेक्स्ट जनरेशन व पारकर क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में पहुंची, शानदार प्रदर्शन से जीते मैच

यह भी पढ़ें: युवा उत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन; विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया

यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में नाबालिग दलित किशोरी से छेड़खानी का आरोपी अनवर अली गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Advertisment

यह भी पढ़ें: उप खनिज परिवहन के लिए जीपीएस डिवाइस अनिवार्य, 15 नवंबर से सख्ती

Advertisment
Advertisment