/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/74r9hu3HD2HsMxZv5Nkd.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/k9vzahAxnxPknr5nQpZA.jpg)
देर रात मैनाठेर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी,टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में घायल को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के रवाना किया जिसके बाद उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद का स्वास्थ्य महकमा: जिन पर लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी,वही शराब के नशे में चूर
मैनाठेर थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक
सड़क हादसा थाने से मात्र बीस कदम की दूरी पर हुआ था। देर रात नरेश (35) सड़क पार करके अपने घर वापस जा रहा था तभी सामने की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस ओर परिजनों को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ओर परिजनों ने घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ला रहे थे।अस्पताल पहुंचने से पहले ही नरेश ने दम तोड़ दिया।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में Love Jihad का मामला आया सामने, ग्रामीण बोले 6 माह के भीतर दूसरा मामला
मृतक के परिजनों ने दी जानकारी
मृतक के परिजनों ने बताया कि नरेश की शादी बिहार से हुई थी, शादी को 17 साल हो गए थे,उसकी पत्नी इंदू भी 12 साल पहले छोड़ कर चली गई थी। जिसके बाद नरेश अपनी मां के साथ रहने लगा था।नरेश की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों ने पुलिस को अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: शराब के रेट हुये डाउन, एक की जगह खरीद रहे हैं लोग दो-दो बोतल