/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/frtju-2025-10-17-21-13-14.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र गाँव लालापुर पीपलसाना निवासी दानिश ( 26 साल ) पुत्र खलील का शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर यूकेलिप्टस के पेड़ पर रस्सी के फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है l
बीते पांच दिन पूर्व ही गांव निवासी नजराना पुत्री इरफान से दानिश का निकाह हुआ था
सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने पुत्र की पत्नी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार दानिश सऊदी अरब में प्लंबर का काम करता था।और उसके पिता पानीपत में काम करते हैं। कुछ माह पूर्व ही दानिश अपने घर वापस आया था और फिर से सऊदी अरब जाने की तैयारी में लगा था। बीते पांच दिन पूर्व ही गांव निवासी नजराना पुत्री इरफान से दानिश का निकाह हुआ था।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं मृतक दानिश की मां रहीसा खातून पत्नी खलील अहमद ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पुत्र दानिश के साथ जबरन निकाह कराया गया था और शुक्रवार की सुबह नजराना के मायके वालों ने उसके घर आकर दानिश को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। जिस पर उसका पुत्र दानिश जंगल की ओर चला गया तो आरोपी भी उसके पीछे चले गए और उसके पुत्र के गले में फंदा डालकर पेड़ से लटका दिया।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: रामपुर में किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा; टीचर की मौत
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद मंडल के 7 अधिकारियों के वेतन पर रोक, 9 को स्पष्टीकरण नोटिस
यह भी पढ़ें: स्वदेशी मेला 2025: मुरादाबाद में आठवें दिन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न