Advertisment

Noida: फर्जी फर्म बनाकर किया करोड़ों का हेरफेर, GST चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच गौतमबुद्धनगर और थाना बीटा-2 पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 18 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Pratiksha Parashar
GST ACCUSED
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, आईएएनएस। 

Advertisment

क्राइम ब्रांच गौतमबुद्धनगर और थाना बीटा-2 पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 18 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी जीएसटी फर्म रजिस्टर करके करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी की थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। 

100 करोड़ के फर्जी बिल से 18 करोड़ की चोरी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अभियुक्तों ने फर्जी तरीके से किरायानामा और बिजली के बिलों का इस्तेमाल कर तीन फर्जी जीएसटी फर्म रजिस्टर की थीं। इन फर्मों के नाम से करीब 100 करोड़ रुपये के फर्जी बिल तैयार किए गए थे, जिससे लगभग 18 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी कर सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले की गहराई से पड़ताल शुरू की है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Budget 2025: योगी सरकार ने खोला खजाना, पिछड़े जिले भी लखनऊ-नोएडा जैसे चमकेंगे, NCR की तर्ज पर SCR को बंपर पैसा

पूछताछ में हुआ खुलासा

क्राइम ब्रांच ((Crime Branch) इनके खिलाफ मिली शिकायत में इनकी जांच कर रही थी। यह कार्रवाई 21 की रात को की गई, जब क्राइम ब्रांच और थाना बीटा-2 पुलिस ने तीन अभियुक्तों प्रदीप उर्फ पंकज शर्मा, दुष्यंत शर्मा उर्फ देवेंद्र शर्मा, और सब्बन अहमद को पूछताछ के लिए कार्यालय अपराध शाखा बुलाया। पूछताछ में अपराध की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

Advertisment

2600 से ज्यादा फर्जी कंपनियों से फ्रॉड

यह कार्रवाई जीएसटी चोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। इससे पहले भी पुलिस ने अभियान चला कर नोएडा जोन के सेक्टर 20 थाने में दर्ज एक मामले में जीएसटी फ्रॉड को लेकर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जीएसटी फ्रॉड का एक बहुत बड़ा गैंग पूरे एनसीआर में काम कर रहा है, जिसमें 2600 से ज्यादा फर्जी कंपनियों को बनाकर 15 हजार करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड किया जा चुका है। इस गैंग में अब तक पकड़े गए लोगों के अकाउंट सीज किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Up Budget: विपक्षी बोले-सरकार समझती है नोएडा-गाजियाबादियों को असामी, 26 फीसदी राजस्व देने वालों की हुई अनदेखी

Advertisment
Advertisment