/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/mAJKZhX8qCLulg8a80kv.jpg)
नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए ये 40 टन क्षमता का टीपीडी प्लांट लगाया जाएगा। 40 टन में 15 मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी और 25 बायो मिथेनाइजेशन का निस्तारण होगा। इसके अलावा गीले कूड़े के निस्तारण के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जगह देखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अभी सेक्टर-145 में पूरे शहर का कूड़ा डाला जा रहा है। वहां दो लाख मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा हो रहा है। उसका निस्तारण करना शुरू कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-Noida Authority Action: 'Assotech' बिल्डर से वसूली के लिए प्राधिकरण ने उठाया ये कदम
डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन
नया प्लांट 40 टन क्षमता का होगा। इसे 5 हजार वर्ग मीटर एरिया में लगाया जाएगा। कंपनी डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन करने का काम भी करेगी। इसके लिए उनको सेक्टर के बारे अवगत कराया जाएगा। कंपनी 15 साल के तक कूड़े का साइंटिफिक निस्तारण करेगी। इसके बाद यदि कार्य बेहतर लगा तो 3 साल के लिए इसे आगे बढ़ाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा दूसरे टीपीडी प्लांट के लिए जल्द कवायद शुरू की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-Noida Authority ने लिखा पत्र, कहा- Granite Gate Properties के खिलाफ EOW करे जांच
28 फरवरी को बिड खोली जाएगी
प्राधिकरण ने बताया कि प्लांट लगाने के लिए कंपनी से आवेदन मांगे गए है। कंपनियां 27 फरवरी तक आवेदन कर सकती है। 28 फरवरी को बिड खोली जाएगी। जिसमें लो कॉस्ट कंपनी का चयन किया जाएगा। अगले कुछ महीने में इसके बनने की शुरुआत हो जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-43, 54, 145 और 168 में चार और प्लांट लगाए जाएंगे। इनकी क्षमता कम होगी।
इसे भी पढ़ें-Noida Authority में पेपरलेस वर्क के लिए शुरू होगी ई-फाइल प्रक्रिया, खुद का डेटा सेंटर भी बनेगा