Advertisment

Cyber Crime: नोएडा में शादी का झांसा देकर ठगे 56 लाख, शादी डॉट कॉम पर बनाई थी प्रोफाइल

अलग-अलग बैंकों के छह खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर कराई गई। ठगी की जानकारी होने के बाद महिला ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की। नाइजीरियन गिरोह द्वारा महिला के साथ ठगी करने की आशंका जताई जा रही है। 

author-image
Mukesh Pandit
cyber crime
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। साइबर अपराधी ने शादी डॉट कॉम पर महिला से दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर 56 लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। अलग-अलग बैंकों के छह खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर कराई गई। ठगी की जानकारी होने के बाद महिला ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की। नाइजीरियन गिरोह द्वारा महिला के साथ ठगी करने की आशंका जताई जा रही है। 

ऊषा ने शादी डॉट कॉम पर बनाई प्रोफाइल

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-41 के ए ब्लॉक में रहने वाली 45 साल की ऊषा प्रसाद ने बताया कि उनके पिता की मौत हो चुकी है। शादी के लिए उन्हें एक योग्य वर की तलाश थी। ऐसे में ऊषा ने शादी डॉट कॉम पर अपनी प्रोफाइल बनाई। इसी साल 17 जनवरी को शिकायतकर्ता महिला के मोबाइल पर अनजान नंबर से कथित प्रकाश भाई पटेल ने मैसेज भेजा। उसने महिला से कहा कि उसका नंबर उसे उसकी प्रोफाइल से मिला है वह भी शादी करने के इच्छुक है। 

नंबर एक्सचेंज किया और बात करने लगे

महिला और कथित प्रकाश भाई की नियमित बात होने लगी। जालसाज इस दौरान महिला का भरोसा जीतता रहा। महिला का विश्वास जीतने के लिए उसने अपना फर्जी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और फोटो समेत अन्य दस्तावेज भेजे। उस समय ऊषा को इस बात की जानकारी नहीं थी कि जिसे वह अपना जीवनसाथी बनाने की सोच रही है वह उसे झांसे में लेने के लिए अपना फर्जी दस्तावेज भेज रहा है। 23 जनवरी को ठग ने ऊषा से कहा कि वह विदेश में है और चार दिन बाद भारत लौटेगा। साथ ही उसके लिए तोहफे लाने की बात कही। 

डिटेन करने के नाम का दिया झांसा

27 जनवरी को प्रकाश भाई ने ऊषा के पास कॉल की और कहा कि उसे एयरपोर्ट पर करोड़ों की विदेशी मुद्रा लाने के कारण डिटेन कर लिया गया है। उसने पूरे मामले को सुलझाने के लिए ऊषा को पैसे भेजने के लिए कहा। ठग ने महिला से यह भी कहा कि उसके पास करोड़ों रुपये की विदेशी मुद्रा है। मुलाकात होते ही वह सारी रकम वापस कर देगा। भावात्मक रूप से जब ठग ने महिला को ब्लैकमेल कर लिया तो हिचकते हुए उसने पैसे भेजने शुरु कर दिए।

कथित अधिकारी ने दी धमकी

Advertisment

इसके बाद वित्त मंत्रालय की कथित अधिकारी शिप्रा का ऊषा के पास फोन आया और वह धमकी देते हुए और रकम भेजने का दबाव बनाने लगी। कथित अधिकारी ने यह भी कहा कि अगर उसे कानूनी कार्रवाई से बचना है तो पैसा भेजना ही होगा। शिकायतकर्ता महिला को डराने के लिए उसके मोबाइल पर मुंबई कोर्ट का समन भेजा गया। ऊषा को बताया गया कि अगर उसने जांच में सहयोग नहीं किया तो प्रकाश भाई के साथ उसे भी जेल जाना पड़ सकता है। इसके बाद ठगों द्वारा बताए गए अलग-अलग खातों में ऊषा ने कई बार में 56 लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

Advertisment
Advertisment