Advertisment

नोएडा मेट्रो के एक्सटेंशन रूट का महुआ के सामने प्रजेंटेशन किया गया

नोएडा में मेट्रो का अब विस्‍तार होना है। ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी तक मेट्रो का संचालन होना है। इसके अलावा बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक का 11.56 किमी का मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा।

author-image
Narendra Aniket
 Noida Metro
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नोएडा, वाईबीएन। नोएडा मेट्रो की ग्रेटर नोएडा डीपो से लेकर बोडाकी तक प्रस्तावित योजना का सोमवार को भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (महुआ)  के सामने प्रजेंटेशन किया गया। हालांकि एनएमआरसी के अधिकारी बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 एक्सटेंशन लाइन की तैयारी भी करके गए थे। बताया जाता है कि बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 की लाइन पर दिए गए उत्‍तर के बाद प्रेजेंटेशन होने की संभावना है।

Advertisment

ग्रेटर नोएडा डीपो से बोडाकी रुट 

केंद्र सरकार से अगले महीने ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक मेट्रो रूट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। केंद्र की मंजूरी के बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) इस रूट के लिए डिजाइन कंसलटेंट की नियुक्ति करेगा। इसके बाद निविदा जारी की जाएगी।
एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि यह एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा। अभी एक्वा लाइन पर नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेनो के डिपो मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चल रही है।

ग्रेनो डिपो से बोड़ाकी लाइन पर दो ही मेट्रो स्‍टेशन होंगे

Advertisment

अब ग्रेनो डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो जाएगी। इस रूट पर जुनपत और बोड़ाकी सिर्फ दो मेट्रो स्टेशन होंगे। बोड़ाकी में बड़ा स्टेशन बनाया जाएगा। जिले में मेट्रो का यह सबसे छोटा रूट होगा। इसके लिए 2.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बिछाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर मेट्रो चलाने में 416 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। डीएमआईसी मेट्रो रूट के लिए एनएमआरसी को जमीन उपलब्ध कराएगा।

प्रजेंटेशन में डीपीआर तक की जानकारी दी गई

एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम ने बताया कि महुआ में बोडाकी रुट पर प्रजेंटेशन किया गया। जिसमें रूट की वायबिलिटी से लेकर डीपीआर तक की जानकारी दी गई। उम्मीद है जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से लाइन को हरी झंडी दी जाएगी। बता दे यह लाइन मल्टीमॉडल ट्रांजिक्ट हब  (एमएमटीएच) के लिए भी है। उम्मीद है कि जल्द ही बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक मेट्रो को भी फाइल कर दिया जाएगा। 

Advertisment

बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक मेट्रो

नोएडा में बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक का 11.56 किमी का मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी के बाद केंद्र को सौंपा गया है। वहां से इसी प्रजेंटेशन के बाद अप्रूवल मिल सकता है। ये रूट पांच साल में बनकर तैयार होगा। रोजाना करीब 1 से 1.25 लाख लोग इस लिंक लाइन का प्रयोग करेंगे। इसके निर्माण में करीब 2254.35 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इस मेट्रो कॉरिडोर पर बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93, और पंचशील बालक इंटर कॉलेज स्टेशन बनाए जाएंगे। कॉरिडोर का आखिरी स्टेशन सेक्टर-142 होगा जो कि पहले ही बनकर तैयार है।

Advertisment
Advertisment