Advertisment

Deportation of Indians पर अखिलेश ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा-भाजपा सरकार की खुली पोल

अमेरिका से वापस भारत भेजे गए 104 भारतीय को लेकर कहा कि यह केंद्र की नाकामी का जीता-जाता सुबूत है, इससे भाजपा सरकार की पोल खुल गई है। वह सिर्फ इवेंट के माध्यम से अपनी छवि बनाने में व्यस्त है।  

author-image
Mukesh Pandit
list

मीडिया से बात करते सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।
 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे। यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर सपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी की बेटी को आशीर्वाद देने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे। अमेरिका से वापस भारत भेजे गए 104 भारतीय को लेकर कहा कि यह केंद्र की नाकामी का जीता-जाता सुबूत है, इससे भाजपा सरकार की पोल खुल गई है। वह सिर्फ इवेंट के माध्यम से अपनी छवि बनाने में व्यस्त है।

Politics: 27 में आएंगे अखिलेश, 32 में कराएंगे अर्धकुंभ विशेष, अखिलेश ने संसद में उठाया ये सवाल 

यह इवेंट सरकार, बोले अखिलेश 

उन्होंने कहा कि भाजपा वाले देश को विश्वगुरु बनाने की बात करते हैं, दुनिया में अपना डंका बजाते हैं, बड़े ईवेंट करते हैं, भारत को दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का दंभ भरते हैं, लेकिन अमेरिका से भारतीयों के वापस आने पर मौन घूम रहे हैं। वापस आने वालों के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ। उन्हें शौचालय तक जाने नहीं दिया गया। आखिर भारत इतना कमजोर कैसे हो गया, जब अमेरिका को हम भारत का बड़ा बाजार दे रहे हैं। देश से अगर लोग गैर कानूनी रूप से अमेरिका पहुंचे तो यह केंद्र की नाकामी है। सरकार उन्हें अवसर देती तो लोग पचास लाख से एक करोड़ रुपये देकर नहीं जाते। 

देश में ही युवाओं को रोजदार दे सरकार

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग 50 लाख देकर गए, लेकिन गुजरात वाले एक करोड़ देकर गए। सरकार को उनके पैसे वापस करना चाहिए और भी जो हैं उनके परिवार की सुरक्षा, क्वालिटी ऑफ लाइफ, नौकरी का मौका सरकार को देना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन कुछ ही लोग ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। दिल्ली चुनाव को लेकर सपा मुखिया ने कहा कि एग्जिट पोल के अनुमान ठीक नहीं होते,कल रिजल्ट आना है, मतदान की सच्चाई सामने आ जाएगी किसकी सरकार बनेगी किसकी सरकार जाएगी।

Advertisment

मिल्कीपुर में हुई धांधली

मिल्कीपुर उपचुनाव में चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने व्यंग्य किया कि यह पूर्व नियोजित चुनाव जैसा था। जिसका अनुभव सदी में एक बार ही हो सकता है। जैसे महाकुंभ कोई परिभाषा नहीं है। किसी ने 144 साल का प्रमाण नहीं मांगा, लेकिन मार्केटिंग का जमाना चल रहा है। मिल्कीपुर चुनाव में भी आंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली से कार्यकर्ता ने आकर वोट डाले, उनके पते, गाड़ियों के नंबर पार्टी के पास है। पीठासीन अधिकारियों के पर टारगेट थे। बीएलओ, थानों में कौन नियुक्त होगा, सब पूर्व नियोजित था। उन्होंने कहा कि चुनाव में पीडीए चलेगा, पीडीए के लोग देख रहे कैसे वोट छीने जा रहे हैं, अपमानित किया जा रहा है।

Event : समाजवादी पार्टी ने चलाया पीडीपी पंचायत अभियान

Advertisment
Advertisment