Advertisment

आस्था के संग देशभक्ति का संगम, नोएडा Noida में खास अंदाज में मनाया जा रहा छठ पर्व

नोएडा में छठ पर्व की भव्य तैयारियों के बीच इस बार श्रद्धा के साथ देशभक्ति का संगम देखने को मिला। सेक्टर-71 स्थित श्री सहयोग छठ पूजा समिति ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान के तहत भारतीय सेनाओं के सम्मान में विशेष बैनर लगाकर उनके पराक्रम और बलिदान को नमन किया।

author-image
Ranjana Sharma
Karva Chauth11 (66)

नोएडा, वाईबीएन डेस्‍कअस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी के साथ पूरे नोएडा मेंछठ पर्व की रौनक दिखाई दे रही है। इस बार सेक्टर-71 स्थित श्री सहयोग छठ पूजा समिति ने आस्था के साथ देशभक्ति का अनोखा संगम प्रस्तुत किया है। समिति ने घाट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' अभियान के तहत भारतीय सेनाओं के पराक्रम और बलिदान को नमन करते हुए एक विशेष बैनर लगाया है। समिति के सदस्यों का कहना है कि छठ सिर्फ धार्मिक आस्था का पर्व नहीं, बल्कि एकता, त्याग और देशभक्ति का भी प्रतीक है। छठ पर्व के सुचारू आयोजन के लिए नोएडा पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

40 से अधिक स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन

पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि नोएडा जोन में कुल 17 प्रमुख घाटों और जिलेभर में 40 से अधिक स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन होगा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा, महिला पुलिसकर्मी, गोताखोर, ड्रोन निगरानी और सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। नोएडा डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सभी तीनों जोनों में छठ पर्व का आयोजन होगा। कुछ स्थानों पर प्राकृतिक घाट हैं, जबकि कई जगह कृत्रिम घाट तैयार किए गए हैं। सबसे अधिक भीड़ कालिंदी कुंज घाट पर होने की संभावना है, जहां करीब एक लाख श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। यहां अतिरिक्त पुलिस बल, एनडीआरएफ की नावें और एंबुलेंस सेवाएं तैनात की गई हैं। इसी बीच नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने सोमवार को घाटों का निरीक्षण किया और सफाई-प्रकाश व्यवस्था एवं जल आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को व्रतियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम तुरंत पूरे करने के निर्देश दिए। नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में छठ पर्व की भव्य तैयारियां जारी हैं।

21ए रामलीला ग्राउंड में शहर का सबसे बड़ा छठ उत्सव

सेक्टर-21ए रामलीला ग्राउंड में शहर का सबसे बड़ा छठ उत्सव मनाया जा रहा है, जहां विशेष जलकुंड तैयार किया गया है। यहां कथक नृत्यांगना अनु सिन्हा और भोजपुरी गायिका अनन्या सिंह अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगी। इसके अलावा सेक्टर-75 महादेव अपार्टमेंट सोसाइटी में स्थायी पक्के घाट पर पूजा आयोजित होगी, जबकि सेक्टर-31 शहीद भगत सिंह पार्क में पूर्वांचल मित्र मंडल समिति द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाले नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के साथ यह महापर्व श्रद्धा, अनुशासन और भक्ति की मिसाल बनने जा रहा है। नोएडा प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस या प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।

इनपुट-आईएएनएस

Diwali Chhath Puja Travel Chhath Puja 2025 Chhath Mahaparva
Advertisment
Advertisment