Advertisment

Rampur News: निरंतर जांच और उपचार से जनपद में घट रहे टीबी के मरीज

रामपुर में क्षय रोग उन्मूलन के लिए प्रयास विभागीय ओर से तेजी के साथ चल रहे हैं। इसी के परिणाम स्वरूप में टीबी के मरीजों की संख्या लगातार घटने लगी है।

author-image
Akhilesh Sharma
राामपुर

जिला क्षय रोग केंद्र Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टीवी रोग के खत्मे को चलाए जा रहे अभियान से जिले की स्थिति सुधर रही है। निरंतर जांच और उपचार से टीवी रोगियों की संख्या लगातार कम हो रही है। वर्तमान में 3482 टीबी रोगी उपचार ले रहे हैं। 
  शासन के आदेश पर टीबी रोग के खातमे को जिले मे अभियान चलाया गया था। जय अभियान 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चला था। पूरे अभियान में आशा और  स्वास्थकर्मियों की टीमों ने घर-घर जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया था जो लोग अक्सर बीमार रहते हैं। बीड़ी सिगरेट या शराब के आदी है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया। उनकी ट्रुनेट मशीनों से जांच कराई गई जिला झय रोग अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि जनपद में 31 जगह टेस्टिंग यूनिट लगी हैं। इनमे ट्रुनेट 18 मशीन है। इन मशीनों द्वारा टीबी की जांच की जाती है। इस अभियान में मिले रोगियों को उपचार दिया जा रहा है। लगातार प्रयास से 24 ग्राम पंचायत को पूरी तरह मुक्त कर दिया है। रोग के  खत्में के लिए अधिकारियों कर्मचारियों और जनता का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए टीवी मरीजों को गोद दिया जा रहा है। मरीज को गोद लेने वाले को निझय मित्र बनाया गया है।  जनपद मे अब तक 1229 निझय मित्र बनाय जा चुके है्।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: गांव पटरिया में कराई बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सुनील यादव की कोशिश ला रही रंग

Rampur News: सभासद जफर बेग बोले- भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई हैं रामपुर नगर पालिकाध्यक्ष

Rampur News: विधानसभा को 4 जोन में बांटकर प्रत्येक जोन में जिम्मेदार पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी

Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक

Advertisment
Advertisment