Advertisment

CM Yogi बोले- आधे से अधिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यूपी बनते हैं, मोबाइल और भी ज्यादा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माइक्रोसॉफ्ट नोएडा कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा यूपी ने आठ- दस वर्षों में बड़ी तरक्की की है, नोएडा- ग्रेटर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर रहे हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
Noida cm
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माइक्रोसॉफ्ट नोएडा कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि यूपी ने आठ दस वर्षों में बड़ी तरक्की की गई है। खासकर तकनीकी के मामले में हम निरंतर आगे बढ़ रहे है। सीएम योगी ने कहा कि पूरे भारत में 55 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक उत्तर प्रदेश में बन रहे हैं। मोबाइल निर्माण की बात करें तो यूपी की हिस्से 65 प्रतिशत है।

CM Yogi in Noida : सीफी कंपनी के Data Center का किया उद्घाटन, बोले- यूपी देश में बड़े IT Hub के रूप में हुआ विकसित

यह सब बेहतर माहौल से हुआ है

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पास बौद्धिक तो पहले से थी लेकिन प्रदेश में कारोबारियों के लिए माहौल अच्छा नहीं था। माहौल बेहतर होते है यूपी विकास की पटरी पर दौड़ने लगा। पिछले आठ— 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश कारोबार के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो गया है तो उसमें बहुत बड़ा हाथ बेहतर कानून— व्यवस्था और कारोबारियों को सुविधाजनक माहौल देने का है।

CM Yogi in Noida: इज ऑफ डूइंग बिजनेस में एक बड़ी छलांग लगाई, योगी बोले- UP शीर्ष उपलब्धि वाला राज्य

 इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र बन रहे हैं नोएडा- ग्रेटर नोएडा

Advertisment

सीएम योगी ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के भूमि पूजन अवसर पर कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा तेजी के साथ इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर रहे हैं और इस दिशा में हमने तेजी के साथ काम को आगे बढ़ाया है। आने वाले दिनों में कारोबार में और तेजी दिखेगी। अधिक लोगों को काम मिलेगा और देशवासी नोएडा में रोजगार पाकर संपन्न होंगे। 

आज Noida आएंगे CM Yogi, देंगे करोड़ों की सौगात, जानिए क्या- क्या मिलेगा

प्रोजेक्ट के बारे में भी जानिए

सीएम योगी ने जिस माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का भूमिपूजन किया है यह सेक्टर-145 में दो भूखंडों पर विकसित होगी। ये भूखंड 20 और 40 हजार वर्गमीटर के हैं। प्राधिकरण ने भूखंड का आवंटन 1 अप्रैल, 2021 को किया था। 19 दिसंबर, 2024 को मंजूरी मिल गई। कंपनी का निर्माण 2027 तक पूरा होगा। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी करीब दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी और तीन हजार लोगों को रोजगार देगी।

Advertisment

CM Yogi ने 1000 युवाओं को बांटे ब्याज मुक्त ऋण, बोले-यूपी का सामर्थ्य देख रही देश और दुनिया

Advertisment
Advertisment