Advertisment

Crime: मालकिन को बंधक बनाकर लूट लिए थे 53 लाख, चार शातिर गिरफ्तार, दो की तलाश

सेक्टर-61 में महिला को बंधक बनाकर 53 लाख कैश और लाखों की जुलरी लूटने के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6 लाख रुपए नगद बरामद किए।

author-image
Dhiraj Dhillon
Crime Noida
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क। 

सेक्टर-61 में महिला को बंधक बनाकर 53 लाख कैश और लाखों की जुलरी लूटने के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6 लाख रुपए नगद बरामद किए। इसी मामले में दिल्ली क्राइम बांच ने 2 और बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से करीब 4 लाख रुपए बरामद किया गया। यानी इस घटना में अब तक 10 रुपए बरामद किए गए। 

बिहार से गिरफ्तार करके लाई पुलिस

डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक आरोपी को रमन कामत को बिहार से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया। सख्ती से पूछताछ के बाद रमन ने अपने तीन और साथियों की जानकारी दी। तीनों को सेक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अमित, देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल, गुड्डू कुमार कामत हुई। इन तीनों के कब्जे से 6 लाख रुपये नगद बरामद किए गए। इस पूरे खेल का मास्टर माइंड राहुल था। राहुल ही महिला के घर पर घटना से चार दिन पहले कुक बनकर गया था। 

Crime- क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 50 हज़ार का इनामी बदमाश

23 फरवरी को की थी महिला ने ‌शिकायत

23 फरवरी 2025 को पीड़ित महिला ने थाना सेक्टर-58 में शिकायत की। उसने बताया कि 22 फरवरी की  शाम के समय नौकर राहुल अपने 2 साथियो को बुलाकर लाया। घर में मुझे बंधक बनाया औरअलमारियो की चाबी लेकर जेवर, नगदी व जरुरी कागजात प्रापर्टी पेपर व घर में खडी फार्चूनर गाडी को चोरी कर ले गया। लेकिन फार्चूनर को साई मंदिर  सेक्टर 61 के पास छोड़कर फरार हो गया। 25 फरवरी को थाना क्राइम ब्रांच चाण्क्यपुरी दिल्ली ने दो बदमाशों राजेश राय व प्रवीण उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चार लाख, 70 हजार रुपये बरामद किए। 

Crime News : कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

पांच माह पूर्व मधुबनी में बनी थी योजना

राजेश राय और प्रवीण ने पुलिस को बताया कि घटना करने की योजना हम सभी ने मिलकर पांच महीने पहले बिहार मधुबनी में बनाई थी। हालांकि टारगेट कौन था ये नहीं पता था। योजना के क्रम में सबसे पहले  किसी अन्य के नाम से एक्टिवेट सिम खरीदा गया। रमन व अमित ने मधुबनी के रहने वाले सिक्योरिटी ,  कुक व रेलू नौकर के रूप में काम करने वाले लोगों को का नंबर ढूंढकर उन्हें बताया कि एक लड़का है जो कुक है। दिल्ली नोएडा में  किसी को आवश्सकता है तो बताए। 

Advertisment

crime news: केजीएमयू में टप्पेबाजी करने वाला शातिर गिरफ्ता, बुजुर्गों को बनाता था निशाना

राहुल के नाम से बनाया फर्जी आधार कार्ड

इन लोगों ने मिलकर राहुल नाम से बना एक फर्जी आधार कार्ड एडिट कर बनवाया गया।  अपना नंबर नोएडा के  सेक्टर-44, नोएडा में काम करने वाले एक व्यक्ति रविकान्त को दिया गया।.इसके बाद ये लोग चिराग दिल्ली आये व कमरा किराए पर लिया। एक पुराना मोबाइल फोन 2800 रुपये में खरीदा गया। जिसमें एक्टिवेट सिम को डाला गया। 

जानिए कैसे बना घर का कुक 

सेक्टर-61 नोएडा के रहने वाले राकेश यादव को  कुक की आवश्यकता थी। उन्होंने इसके बारे में अपनी बेटी जो गुड़गांव में रहती थी को बताया। राकेश की पुत्री ने अपने यहां काम करने वाले अखिलेश से एक नौकर की व्यवस्था करने के लिए कहा। अखिलेश के मामा का लडका रंजीत जो बिहार से आने वाले लड़को को काम दिलवाता है, उसने रविकान्त से व अन्य लोगों से संपर्क किया। रविकान्त ने उपरोक्त राहुल का नम्बर रंजीत को दे दिया। रंजीत ने यह नंबर अखिलेश दिया। 

Advertisment

Crime: सुप्रीम कोर्ट के वकील की पत्नी समेत 2 से मारपीट-छेड़छाड़, 12 पर FIR

विश्वास कर रख लिया था काम पर

अखिलेश व रंजीत ने बिना वैरीफाई किए यह नंबर राकेश को दे दिया। राकेश के घर सेक्टर-61 की लोकेशन देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल के नंबर पर भेज दी। अखिलेश ने राहुल को बता दिया कि इस लोकेशन पर चले जाना। अखिलेश  राहुल को शक्ल से नहीं जानता था। राकेश द्वारा अखिलेश का विश्वास कर देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल को काम पर रख लिया। 

Crime news : मोहनलालगंज में युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर दी जान

घर में आते ही शुरू की लूट की प्लानिंग 

घर में काम पाते ही राहुल ने पहले रैकी की। इसके बाद अपने साथियों को राकेश के घर की लोकेशन भेज दी। योजना के अनुसार यह सभी लोग शाम के समय जब घर पर उनकी पत्नी थी।  राहुल ने अपने साथियों गुडडू , राजेश घर के अंदर आ गए और सोनू  ड्राइवरी का काम करता है घर के बाहर खड़ा हो गया। वहीं दो अन्य अमित व रमन गली में रैकी कर रहे थे। इस दौरान घर के अंदर से राहुल और दोनों साथियों ने सुमन को बंधकर बनाकर घर में रखे लगभग 53 लाख रुपये व ज्वैलरी चोरी कर ली। 

Advertisment

साई मंदिर पर छोड़ी कार

 इन लोगों पे जो फाच्यूर्नर कार चोरी की थी। उसे सांई मन्दिर के पास छोड दिया। और आटो से चिराग दिल्ली पहुंचे। प्रत्येक ने आपस में 08-08 लाख रुपये बांट लिए। इसके बाद दो लोगों को छोडकर बिहार चले गये। वहां पर इन्होंने मौज मस्ती में पैसा खर्च किया गया। खर्च करने के बाद ये लोग रमन को मधुबनी बिहार में छोड़कर देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल, गुडडू व अमित वापस आ गये।

Advertisment
Advertisment