Advertisment

Dadri MLA की बेटी पर मुकदमा, फ्लैट में घुसकर मां-बेटी से मारपीट की थी

ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी में कार टक्कर विवाद के बाद फ्लैट में घुसकर मां-बेटी से मारपीट का मामला सामने आया है। दादरी विधायक तेजपाल नागर की बेटी प्रियंका नागर समेत चार महिलाओं पर केस दर्ज, घटना का वीडियो वायरल।

author-image
Dhiraj Dhillon
Dadri MLA daughter dispute

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। ग्रेटर नोएडा के जीटा-1 सेक्टर स्थित पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी में कार की टक्कर के मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। विवाद के बाद फ्लैट में घुसकर मां-बेटी से मारपीट करने का आरोप लगा है, जिसमें दादरी विधायक तेजपाल नागर की पुत्री प्रियंका नागर समेत चार महिलाओं के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। राजनीतिक रूप से संवेदनशील यह मामलाग्रेटर नोएडा में चर्चा का विषय बन गया है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता जयश्री गुप्ता ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम वे एवीजे मार्केट से लौट रही थीं, तभी उनकी कार सोसाइटी में रहने वाली रेखा भाटी की गाड़ी से हल्की टकरा गई। मामला वहीं शांत हो गया लेकिन रात करीब 8 बजे रेखा भाटी, प्रियंका नागर, पूनम भाटी और एक अन्य महिला जयश्री के फ्लैट में घुस गईं और कहासुनी के बाद हमला कर दिया।

बेटियों पर भी हमला, बाल पकड़कर घसीटा

Advertisment
मारपीट के दौरान जयश्री को बाल पकड़कर घसीटा गया और जब उनकी बेटियां रिया और ईशा बीच-बचाव के लिए आईं, तो उन्हें भी पीटा गया। पीड़िता के अनुसार महिलाओं ने गाली-गलौज की और हमला जानबूझकर किया गया। सिर और आंख में गंभीर चोटें आने पर जयश्री को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना सोसाइटी के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है। वीडियो में महिलाओं को जयश्री के बाल खींचते और मारते हुए देखा जा सकता है।

दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई

रेखा भाटी ने भी जयश्री पर उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। जयश्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक धाराओं में कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।
Advertisment
Advertisment