/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/TCefoMygKAxsYpEU3I05.jpg)
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
नोएडा के सेक्टर 20 से बड़ी खबर सामने आ रही है। सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 26 में रह रहे व्यक्ति के घर में जबरन घुसकर कब्जा करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
इसे भी पढ़ें-Bhangel Elevated Road की रफ्तार धीमी, 87 प्रतिशत काम पूरा, तीन से चार महीने का लगेगा समय
पूरा मामला समझें
सेक्टर 26 के सज्जन कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके मुताबिक पीड़ित अपने परिवार संग एक मकान में रह रहा था। शनिवार, 2 फरवरी को फार्च्यूनर कार से सेक्टर 26 का ही दिवाकर चौधरी नाम का व्यक्ति आया। उसने धमकी देते हुए कहा कि मालिक को बोल देना कि यह घर उसका है, इसे जल्द ही खाली कर दें। अन्यथा बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसके बाद आरोपी चला गया।
इसे भी पढ़ें- Greater Noida के अल्फा 2 में श्री विनायक ग्रुप के नये कॉमर्शियल प्रोजेक्ट का भूमि पूजन
मुकदमा दर्ज, मामले की जांच जारी
पीड़ित ने पुलिस और मकान मालिक को फोन कर घटना के बारे में अवगत कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि आरोपित ने नशे में धमकी दी। पूर्व में भी घर को किराये पर लेने की पेशकश कर चुका है और धमका भी चुका है। अब आरोपित ने घर में घुसकर धमकी दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है।