/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/amSPR3to10OCoDyN0LeO.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने पतंजलि ग्रुप को 430 एकड़ भूखंड आवंटित किया है, जिसमें 300 एकड़ भूमि फूड और हर्बल पार्क के लिए और 130 एकड़ आयुर्वेद उत्पादों के लिए निर्धारित की गई है। इस भूखंड पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और दिसंबर 2025 तक पूरी तरह से उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है।
इसे भी पढ़ें-Jail Premier League tournament का आयोजन, Jail Kings और Jail Nightriders के बीच दिखी दिलचस्प टक्कर
बिस्कुट प्लांट से रोजगार के नए अवसर
पतंजलि ग्रुप अपने पहले फेस में बिस्कुट प्लांट का उत्पादन अप्रैल 2025 से शुरू करेगा। इस प्लांट में 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इससे करीब 3000 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। यह बिस्कुट प्लांट देश का सबसे बड़ा बिस्कुट प्लांट होगा, जिसमें जर्मनी और इटली से आयातित अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
डेयरी और आर्गेनिक सब्जियों का उत्पादन
पतंजलि 50 एकड़ में अत्याधुनिक दुग्ध डेयरी प्लांट स्थापित करेगा, जिसमें 600 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस प्लांट में दूध, मक्खन, पनीर और चीज का उत्पादन किया जाएगा और इन्हें देश-विदेश में निर्यात किया जाएगा। इसके अलावा, पतंजलि 65 एकड़ में आर्गेनिक सब्जियों का उत्पादन भी करेगा, जिसमें 200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके लिए कोल्ड चेन स्थापित की जाएगी और सब्जियों को देश-विदेश में निर्यात किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-World Wetland Day: बर्ड फेस्टिवल-2025 का हुआ आयोजन, वन्य जीव संरक्षण और इको पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर
वेंडर कंपनियों के लिए भूखंड आवंटन
पतंजलि के उत्पादों की पैकेजिंग, कार्टन, और केमिकल तैयार करने के लिए वेंडर कंपनियों को 23 एकड़ भूखंड का सब-लीज आवंटित किया जाएगा। 236 भूखंडों के लिए 80 वेंडर कंपनियों ने आवेदन किया है, और यमुना प्राधिकरण के सीईओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी इन कंपनियों का साक्षात्कार लेकर भूखंड आवंटित करेगी।
इसे भी पढ़ें-Yamuna Authority क्षेत्र में Patanjali के बिस्कुट, डेयरी और आर्गेनिक सब्जियों के उत्पादन से रोजगार के बढ़ेंगे अवसर