Advertisment

Jail Premier League tournament का आयोजन, Jail Kings और Jail Nightriders के बीच दिखी दिलचस्प टक्कर

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जेल किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जेल किंग्स ने 12 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। कप्तान विनय चड्डा ने 28 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

author-image
Jyoti Yadav
Jail Premier League tournament
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क 

जिला कारागार में आयोजित जेल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें जेल किंग्स और जेल नाइटराइडर्स के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिली। यह टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, और फाइनल में प्रवेश के लिए टीमों के बीच जोश और खेल भावना की भरमार है। 

इसे भी पढ़ें-किसानों को छूट देने की मांग को लेकर Greater Noida Authority पर प्रदर्शन

जेल किंग्स ने नाइटराइडर्स को हराया  

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जेल किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जेल किंग्स ने 12 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। कप्तान विनय चड्डा ने 28 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।  जेल किंग्स की गेंदबाजी भी प्रभावशाली रही, और गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की, जिससे नाइटराइडर्स के बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। शानदार क्षेत्ररक्षण और रणनीति के चलते नाइटराइडर्स 93 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और मुकाबला सिर्फ 02 रन से हार गई।

खिलाड़ियों का बेहतरीन खेल भावना प्रदर्शन

इस मैच में खिलाड़ियों ने खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। टूर्नामेंट के इस मौके पर बृजेश कुमार (अधीक्षक), संजय कुमार शाही (कारापाल), राजीव कुमार सिंह (कारापाल), सुरजीत सिंह (उपकारापाल), ज्ञानलता पाल (उपकारारापाल) और शिशिर कान्त कुशवाहा (उपकारापाल) सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

Advertisment

इसे भी पढ़ें-World Wetland Day: बर्ड फेस्टिवल-2025 का हुआ आयोजन, वन्य जीव संरक्षण और इको पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर

सकारात्मक ऊर्जा और टीम वर्क को बढ़ावा  

जिला कारागार गौतमबुद्धनगर के अधीक्षक बृजेश कुमार ने विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा और टीम वर्क को बढ़ावा देना है। 

इसे भी पढ़ें-Greater Noida के अल्फा 2  में श्री विनायक ग्रुप के नये कॉमर्शियल प्रोजेक्ट का भूमि पूजन

Advertisment
Advertisment
Advertisment