/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/EdLLlFc2ABMTAzP4Feqn.jpg)
मौके पर मुआयना करते प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम। Photograph: (young Bharat)
दिल्ली से नोएडा वाया सेक्टर-1 गोलचक्कर पर हैवी ट्रैफिक रहता है। यही पर मेट्रो का सेक्टर-15 स्टेशन है। रोजाना हजारों की संख्या में मुसाफिरों का फुटफाल है। सड़क पार करने में आए दिन दुर्घटना होती है। साथ ही ट्रैफिक भी बाधित होता है। इसलिए यहां एक फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम , जीएम जल व अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
Good News: हिंडन एयरबेस से एक मार्च से प्राइवेट उड़ान, सांसद का ऐलान
पब्लिक के मूवमेंट के हिसाब से तय होगा एरिया
एफओबी उद्योग मार्ग पर पर बनाया जा सकता है। इसकी फिजिबिलिटी देखी जा रही है। पब्लिक के मूवमेंट के हिसाब से ही एफओबी का एरिया तय किया जाएगा। प्राधिकरण ने बताया कि डीएससी रोड पर मेट्रो स्टेशन ही एफओबी का काम करते है। ऐसे में डीएससी रोड पार इसकी आवश्यकता नहीं है। पीक आवर में दिल्ली की तरफ से हैवी ट्रैफिक सेक्टर-1,2,14,15 की क्रासिंग पर आता-जाता है। इस ट्रैफिक के बीच से लोग आते जाते है। यहां दुर्घटना होने की प्रबल संभावना है।
जल्द एफओबी बनाने की प्लानिंग
इसलिए जल्द से जल्द एफओबी बनाने की प्लानिंग है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद इस एफओबी का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। निर्माण शुरू कराया जाएगा। वहीं सेक्टर-37 पर बनाए जाने वाले दो एफओबी की योजना को फिलहाल रोक दिया गया है। प्राधिकरण ने बताया कि जिस स्थान से पब्लिक सड़क पार करती है वहीं पर मेट्रो एलिवेटड और फ्लाईओवर दोनों है। ऐसे में यहां एफओबी का निर्माण करना मुश्किल है।