Advertisment

Noida: बिल्डर प्रोजेक्ट में दुकान दिलाने के नाम पर 42.25 लाख की धोखाधड़ी

बिल्डर ग्रुप के प्रोजेक्ट में दुकान दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ 42 लाख 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी।

author-image
YBN News
fraud, noida news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता बिल्डर ग्रुप के प्रोजेक्ट में दुकान दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ 42 लाख 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। 

दुकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) निवासी देवा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बेटी अनामिका और पत्नी छाया के नाम पर सेक्टर-133 स्थित भूटानी एवेन्यू में दो दुकानें बुक की थी। दोनों दुकान दिलवाने की बात प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा से हुई थी। आशीष का ऑफिस सेक्टर-132 में है। आशीष ने अपने यहां काम करने वाले अमन चौधरी और सुधीर चौहान को एक अप्रैल 2024 को शिकायतकर्ता के पास पैसे लेने के लिए भेजा और कहा कि ये लोग बिल्डर के यहां पैसे जमा करा देंगे। 

आशीष निकला आसिफ....

दोनों ने एक दुकान के नाम पर देवा सिंह से 17.50 लाख रुपये ले लिए और स्लिप पर हस्ताक्षर करा कर दे दिए। इसके बाद 25 अप्रैल 2024 को दूसरी दुकान के लिए 24 लाख 75 हजार रुपये ले लिए। कुछ दिन बाद जब पीड़ित ने भूटानी बिल्डर के दफ्तर जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि पैसे जमा नहीं किए गए हैं। सोसाइटी में जाकर जब शिकायतकर्ता ने पैसे लेने वाले दोनों व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि आशीष शर्मा का असली नाम आसिफ खान है। अमन चौधरी का असली नाम दानिश खान है। 

पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी

दोनों नाम बदलकर व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। धोखाधड़ी की जानकारी होने के बाद जब शिकायतकर्ता ने कथित आशीष से अपने पैसे मांगे तो उसने रकम देने के इनकार कर दिया। बार-बार टोकने पर आशीष और उसके साथियों ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी। आशीष ने यह भी कहा कि वह बिल्डर ग्रुप से बीबीए नहीं मिलने देगा। इस मामले में पुलिस ने आशीष शर्मा उर्फ आसिफ खान, अमन चौधरी उर्फ दानिश खान और सुधीर चौहान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Noida
Advertisment
Advertisment