/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/nZFh7OBLgVsjw8uiblAa.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने ढाबों, हाईवे पर खड़े वाहनों से पेट्रोल-डीजल की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1250 लीटर चोरी किया गया तेल, 8000 रूपये नकद , घटना में शामिल वाहन एक मैजिक और एक अल्टो कार बरामद किया है।
इसे भी पढ़ें-Noida में बनेगा 40 टन का TPD प्लांट : कंपनियों से मांगे गए आवेदन, 10 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
चार आरोपी गिरफ्तार
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस को स्थानीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी का पेट्रोल लेकर किसी ग्राहक को बेचने की फिराक में है। इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार,23 फरवरी को घरबरा गेट के पास चार आरोपियो-तरुण, संतोष वीके, सोनू और खुशीराम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें-Greater Noida में Bank employee मनजीत गोली मारकर हुई हत्या, ससुराल पक्ष पर आरोप
बेचकर अवैध कमाई करते थे
पुलिस जांच में पता चला कि ये आरोपी सुनसान इलाकों में खड़े ट्रकों और अन्य वाहनों को निशाना बनाकर उनसे पेट्रोल और डीजल चोरी करते थे। फिर इसे सस्ते दामों पर बेचकर अवैध कमाई करते थे। गिरोह के पास से बरामद 1250 लीटर पेट्रोल इस बात का सबूत है कि वे लंबे समय से इस गैरकानूनी धंधे में लिप्त थे। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें-Noida City Bus Terminal के इंटीरियर में हो सकता है बदलाव, बोर्ड में आएगा प्रस्ताव, तैयार किया जा रहा खाका