Advertisment

जहां संस्कार होते हैं, वहीं से समाज की मजबूत नींव तैयार होती है : Sadhvi Saritananda Giri

आज गोस्वामी समाज की बैठक में साध्वी सरितानंद गिरि महाराज जी ने समाज के उत्थान के लिए “संस्कार-शिक्षा अभियान” की शुरुआत की। यह पहल पूरे देश में समाज को आगे ले जाने वाली मानी जा रही है।

author-image
Ranjana Sharma
Sadhvi Saritananda Giri
नोएडा, वाईबीएन डेस्‍क: गोस्वामी समाज की बुधवार को आयोजित बैठक में समाज के विकास और उत्थान की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। इस बैठक में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी सरितानंद गिरि महाराज ने समाज को एक नई दिशा देने की बात कही। उन्होंने बताया कि अब समाज में संस्कार शिक्षा अभियान की शुरुआत की जा रही है, जो पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक पहल साबित होगी।

 हर वर्ग तक शिक्षा की ज्योति पहुंचाना अभियान का उद्देश्य

साध्वी सरितानंद गिरि महाराज ने कहा कि जहां संस्कार होता है, वहीं से व्यक्ति और समाज की मजबूत नींव तैयार होती है। इसलिए समाज के हर वर्ग तक संस्कार और शिक्षा की ज्योति पहुंचाना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य रहेगा। बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्यों डोरी लाल गोस्वामी, विनय गिरि और श्रवण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस अभियान को पूरा सहयोग देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बताया गया कि समाज के किसी भी सदस्य को किसी प्रकार की परेशानी या सहायता की आवश्यकता हो, तो इसके लिए एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल करके कोई भी अपनी समस्या या सुझाव साझा कर सकता है।

Karva Chauth11 (71)

लोगों को आगे बढ़ाने के लिए  हाथ बढ़ाए

यह कदम गोस्वामी समाज के अब तक के कार्यकलापों में सबसे बड़ा और संगठित अभियान माना जा रहा है। साध्वी सरितानंद गिरि महाराज ने कहा कि आइए अब अपने समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए आगे बढ़ कर हाथ बढ़ाए समाज के युवाओं और महिलाओं को इसमें सक्रिय भूमिका निभाने का भी आह्वान किया गया। अंत में सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा “ॐ नमो नारायण, जय कार्तिक देव की!
Advertisment
Advertisment
Advertisment