/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/sadhvi-saritananda-giri-2025-10-29-17-08-07.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क: गोस्वामी समाज की बुधवार को आयोजित बैठक में समाज के विकास और उत्थान की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। इस बैठक में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी सरितानंद गिरि महाराज ने समाज को एक नई दिशा देने की बात कही। उन्होंने बताया कि अब समाज में संस्कार शिक्षा अभियान की शुरुआत की जा रही है, जो पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक पहल साबित होगी।
नोएडा।
— Young Bharat News (@YoungBharat24) October 29, 2025
गोस्वामी समाज की बैठक में समाज उत्थान की नई पहल शुरू हुई। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी सरितानंद गिरि महाराज ने संस्कार शिक्षा अभियान की घोषणा की, जिसे देशव्यापी स्तर पर शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में डोरी लाल गोस्वामी, विनय गिरि और श्रवण जी मौजूद रहे। #YBNReelspic.twitter.com/aHU5t8FwH9
हर वर्ग तक शिक्षा की ज्योति पहुंचाना अभियान का उद्देश्य
साध्वी सरितानंद गिरि महाराज ने कहा कि जहां संस्कार होता है, वहीं से व्यक्ति और समाज की मजबूत नींव तैयार होती है। इसलिए समाज के हर वर्ग तक संस्कार और शिक्षा की ज्योति पहुंचाना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य रहेगा। बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्यों डोरी लाल गोस्वामी, विनय गिरि और श्रवण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस अभियान को पूरा सहयोग देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बताया गया कि समाज के किसी भी सदस्य को किसी प्रकार की परेशानी या सहायता की आवश्यकता हो, तो इसके लिए एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल करके कोई भी अपनी समस्या या सुझाव साझा कर सकता है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/karva-chauth11-71-2025-10-29-15-59-07.png)
लोगों को आगे बढ़ाने के लिए हाथ बढ़ाए
यह कदम गोस्वामी समाज के अब तक के कार्यकलापों में सबसे बड़ा और संगठित अभियान माना जा रहा है। साध्वी सरितानंद गिरि महाराज ने कहा कि आइए अब अपने समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए आगे बढ़ कर हाथ बढ़ाए समाज के युवाओं और महिलाओं को इसमें सक्रिय भूमिका निभाने का भी आह्वान किया गया। अंत में सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा “ॐ नमो नारायण, जय कार्तिक देव की!
Advertisment
Advertisment
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us