/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/vPu3aRh6mZaiEscrfMJX.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।
ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों के संगठन इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन ने लॉन्गवुड ग्रीन बैंक्वेट एंड रिसोर्ट मे अपना प्रथम होली मिलन का उत्सव बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस दौरान संस्था के सभी सदस्यों, उनके परिवारों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मिलकर पवित्र होली मिलन का उत्सव माथे पर चन्दन तिलक लगाकर और सम्मान वस्त्र पहनाकर किया गया।
यह भी पढ़ें- Greater Noida के कई गांवों को मिलेगी जाम से राहत, peripheral road का निर्माण शुरू
एक दूसरे पर फूलों की वर्षा कर मनाया जश्न
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करने से हुआ, संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान लोगों ने लाइव क्रिकेट मैच का लुफ्त उठाया और भारतीय क्रिकेट टीम के विजयी होने पर सभी लोगों एक साथ नृत्य करते हुए एक दूसरे पर फूलों की वर्षा कर जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई दी। इस कार्यक्रम में ब्रज की टोली ने सुन्दर झाँकी और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। आईबीए एक ऐसी संस्था है जहाँ पर उधमियों की समस्याओं के निस्तारण के साथ साथ सामाजिक कार्य भी किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया Holi Milan समारोह, भाजपा पर साधा निशाना
संस्था के अध्यक्ष ने किया अतिथियों का स्वागत
संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और संस्था के उद्देश्य से अवगत कराया। इस मौके पर एसजीएसटी से एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 विवेक आर्य, जॉइंट कमिश्नर संजय कुशवाहा, पुलिस बिभाग से डीसीपी नोएडा सेन्ट्रल शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव मौजूद रहे। सुनील दत्त शर्मा, महासचिव, इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन सभी अतिथियों का धन्यावाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में अधिग्रहण से प्रभावित 20 गांवों के Farmer को छह फीसदी भूखण्ड देने की तैयारी