Advertisment

Greater Noida निक्की हत्याकांड: दहेज के लिए हैवानियत करता था ​विपिन भाटी

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 26 वर्षीय निक्की की दहेज उत्पीड़न के चलते मौत हो गई। आरोप है कि पति विपिन और ससुराल वालों ने उसे 21 अगस्त को जलाकर मार डाला। निक्की की बहन कंचन ने शिकायत दर्ज कराई।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage - 2025-08-24T132251.316
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन डेस्क: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में आठ साल की शादीशुदा जिंदगी जी रही 26 वर्षीय महिला निक्की की दहेज उत्पीड़न के चलते दर्दनाक मौत हो गई। आरोप है कि पति विपिन और ससुराल वालों ने उसे लगातार प्रताड़ित किया और 21 अगस्त को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी निक्की को पहले फोर्टिस अस्पताल और फिर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

दोनों बहनों की शादी एक की घर में हुई थी 

पुलिस ने पति विपिन को हिरासत में ले लिया है, जबकि सास, ससुर और देवर फरार हैं। निक्की की बहन कंचन ने शिकायत दर्ज कराई है। दोनों बहनों की शादी 2016 में दो भाइयों से हुई थी। कंचन ने आरोप लगाया कि परिवार ने शादी में स्कॉर्पियो कार और अन्य सामान दिया था, फिर भी ससुराल वाले 36 लाख रुपये की मांग करते रहे। एक और कार देने के बाद भी मांगें नहीं रुकीं।

बहन से अक्सर होती ​थी मारपीट: कंचन

कंचन का कहना है कि निक्की को अक्सर पीटा जाता था और जब उसने बीच-बचाव किया तो उसे भी ससुराल वालों ने बच्चों के सामने मारा। बेरोजगार और शराब का आदी विपिन निक्की पर अक्सर हमला करता था और माता-पिता उसे उकसाते थे। पंचायत में कई बार मामले उठाए जाने के बावजूद उत्पीड़न जारी रहा। 21 अगस्त को विपिन ने दोनों बहनों से मारपीट की, निक्की को गर्दन पर वार कर गिराया और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। कुछ वीडियो भी पुलिस के हाथ लगे हैं जिनमें निक्की को पीटते और घसीटते हुए देखा गया है।

इनके खिलाफ हुई एफआईआर  

पुलिस ने विपिन, उसके भाई रोहित और माता-पिता दया व सतवीर के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुँचाना) और 61(2) (आपराधिक षडयंत्र) के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, दहेज उत्पीड़न की धारा (BNS 80) अभी FIR में शामिल नहीं की गई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

Advertisment
Advertisment