/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/greter-noida-encounter-2025-07-06-08-07-37.jpg)
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आठ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे मामी-भांजे के रिश्ते का दर्दनाक अंत हो गया। चार बच्चों के पिता भांजे प्रेमी मुकीम पर मामी पत्नी को छोड़ने का दवाब बना रही थी। आठ साल तक लिव- इन में रहने के बाद मुकीम ने अपनी मामी और प्रेमिका शबनम का गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामी के साथ ऐसे परबान चढ़ा था प्रेम
पुलिस के मुताबिक, मुकीम दादरी के मेवतियान मोहल्ले में अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है और वेल्डिंग का काम करता है। वह अक्सर अपने मामा के घर लुहारली गांव जाया करता था, जहां उसकी मामी शबनम से नजदीकियां बढ़ गईं। शबनम तीन बच्चों की मां थी और तलाकशुदा थी। दोनों ने परिवारों को छोड़कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हैबतपुर में किराये के मकान में लिव-इन में रहना शुरू कर दिया।
समस्या तब बढ़ी जब मुकीम की पत्नी और शबनम के बच्चे इस रिश्ते का विरोध करने लगे। शबनम लगातार मुकीम पर पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी। दोनों तरफ से दबाव के बीच मुकीम ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।
समस्या तब बढ़ी जब मुकीम की पत्नी और शबनम के बच्चे इस रिश्ते का विरोध करने लगे। शबनम लगातार मुकीम पर पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी। दोनों तरफ से दबाव के बीच मुकीम ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।
15 दिन पहले ही निर्माण कालोनी बिहार में रहने पहुंचे थे
करीब 15 दिन पहले आरोपी ने निर्माण विहार कॉलोनी में एक कमरा किराए पर लिया। शुक्रवार को बहस के दौरान उसने चाकू से शबनम की गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर शव बरामद हुआ और जांच शुरू हुई। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया- शनिवार को सेक्टर इकोटेक-3 पुलिस ने चौगानपुर गोलचक्कर पर मुठभेड़ के दौरान मुकीम को पकड़ लिया। उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने मौके से बाइक, तमंचा और चाकू बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us