/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/mmth-2025-11-24-09-59-16.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 141वीं बोर्ड बैठक में शहर की मोबिलिटी को मजबूत करने के लिए बड़ा निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्राधिकरण बोर्ड ने दो बड़े प्रोजेक्ट (मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब (MMLH)) को मंजूरी दी गई है। इन दोनों परियोजनाओं को अब ग्रेटर नोएडा के मास्टर प्लान 2041 में शामिल किया जाएगा। अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन दोनों परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा गया, जिसे बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक कुमार भी इस बैठक में मौजूद रहे।
मुंबई- कोलकाता के बीच माल परिवहन होगा सरल
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, 1.8 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर को ग्रेटर नोएडा डिपो से MMTH तक 105-मीटर रोड के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे अंतिम चरण की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। वहीं बोडाकी स्थित MMLH को न्यू दादरी स्टेशन के पास डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जोड़ने के लिए नई रेलवे लाइन बनाई जाएगी, जिससे मुंबई- कोलकाता के बीच माल परिवहन तेज और सरल होगा।
मेट्रो व रेल कनेक्टिविटी का रास्ता होगा साफ
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि MMTH और MMLH को मास्टर प्लान 2041 में शामिल किए जाने से मेट्रो व रेल कनेक्टिविटी का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के साथ मिलकर क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देंगी। बोर्ड ने दोनों परियोजनाओं की तय की गई अलाइनमेंट को भी मंजूरी दे दी है।
Greater Noida News | Greater Noida Updates | Greater Noida Authority
यह भी पढ़े : लखनऊ में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, कई घायल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)