Advertisment

सनसनीखेज खुलासा: ग्रेटर नोएडा में बीमा राशि के लिए बेटे ने ली पिता की जान, लेकर बीमा के 50 लाख हड़प लिए!

ग्रेटर नोएडा में बेटे ने बीमा राशि पाने के लिए पिता की हत्या कर दी। पुलिस जांच में इस खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ। आरोपी गिरफ्तार है। पढ़ें पूरी खबर और जानें कैसे लालच इंसान को अपराध की ओर धकेल देता है।

author-image
Vibhoo Mishra
murder khulasa
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

कासना क्षेत्र में दिसंबर 2024 में हुई एक हत्या का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला कि बेटे ने ही अपने पिता की हत्या सिर्फ बीमा की रकम पाने के लिए की थी। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला।

कर्ज़ में डूबा था बेटा, पैसों के लिए बना हत्यारा

कासना के रहने वाले प्रकाश बोसक की हत्या 2 दिसंबर 2024 को हुई थी। शुरुआती जांच में यह एक सामान्य हत्या लग रही थी, लेकिन पुलिस को कुछ गड़बड़ महसूस हुई। जब गहराई से जांच हुई, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। प्रकाश के बेटे संतोष बोसक पर बैंक लोन का भारी बोझ था।

Advertisment

परिवार ने साल 2022 में एक निजी बैंक से 12.5 लाख रुपये का होम लोन लिया था। इसके बाद, दूसरी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से 21 लाख रुपये का और कर्ज़ लिया गया। इस नए लोन की भारी ईएमआई (करीब 27,000 रुपये) हर महीने देना संतोष के लिए मुश्किल हो गया था। कर्ज़ का बोझ बढ़ता गया और इसी दौरान उसे पता चला कि उसके पिता की 50 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी है।

साजिश का ताना-बाना

जब कर्ज़ चुकाने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा, तो संतोष ने एक खतरनाक प्लान बनाया। उसने तय किया कि वह अपने पिता को मारकर उनकी बीमा राशि हड़प लेगा। इसके लिए उसने बड़ी चालाकी से योजना बनाई। 2 दिसंबर 2024 को, वह अपने पिता को स्कूटी पर बिठाकर सिकंदराबाद के बिसवाना गांव की ओर ले गया। सुनसान जगह देखकर उसने सब्जी काटने वाले चाकू से अपने ही पिता पर वार कर दिया। यह यकीन दिलाने के लिए कि यह कोई लूटपाट की वारदात है, उसने खुद पर भी हल्के घाव किए और चाकू को झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद वह पुलिस के पास जाकर झूठी कहानी गढ़ने लगा।

Advertisment

बीमा राशि पाने की कोशिश और पुलिस का खुलासा

पिता की हत्या के बाद संतोष ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और बीमा कंपनियों से 50 लाख रुपये की क्लेम राशि प्राप्त कर ली। वह सोच रहा था कि उसकी चालाकी काम आ गई और अब वह पैसे के साथ ऐश करेगा। लेकिन पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो शक की सुई संतोष की तरफ घूमने लगी। पुलिस को संतोष के बयान में विरोधाभास मिले। घटनास्थल की जांच करने पर वहां किसी भी लूटपाट के संकेत नहीं मिले थे। साथ ही, बैंक डिटेल्स और बीमा क्लेम की जानकारी निकालने पर पता चला कि हत्या के तुरंत बाद बीमा क्लेम किया गया था। जब संतोष से सख्ती से पूछताछ की गई, तो आखिरकार उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

क्या कहती है पुलिस?

Advertisment

ग्रेटर नोएडा पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि यह एक पूरी तरह से योजनाबद्ध हत्या थी, जिसका मकसद बीमा की राशि हड़पना था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • आरोपी बेटा संतोष बोसक को दनकौर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
  • हत्या सब्जी काटने वाले चाकू से की गई थी।
  • बीमा की राशि 50 लाख रुपये थी, जो उसे मिल भी गई थी।
  • पुलिस की गहराई से जांच में हत्या का सच सामने आया।
  • आरोपी के खिलाफ हत्या और धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज किया गया है।

up police crime news Crime greater noida murder case
Advertisment
Advertisment