Advertisment

लापरवाही : गलत Injection से नवजात का हाथ संक्रमित, अब काटने की स्थिति में पहुंचा

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक निजी नर्सिंग होम पर नवजात बच्ची के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है। बच्ची के परिजनों का कहना है कि स्टाफ ने गलत तरीके से हाथ में इंजेक्शन लगाया, जिससे उसका हाथ सूज गया और नीला पड़ने लगा।

author-image
Ranjana Sharma
Karva Chauth11 (38)
नोएडा, वाईबीएन डेस्‍क:ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में चिकित्सा लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम के स्टाफ ने नवजात बच्ची को गलत तरीके से इंजेक्शन लगाया, जिसके चलते उसका हाथ गलने लगा और अब उसे काटने की नौबत आ गई है।

5 अक्टूबर को हुआ था बच्‍ची का जन्‍म

जानकारी के अनुसार नवजात बच्ची का जन्म 5 अक्टूबर को हुआ था। बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर 9 अक्टूबर को उसे दादरी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान स्टाफ ने हाथ में गलत तरीके से इंजेक्शन लगाया, जिसके कारण हाथ में सूजन आ गई और वह नीला पड़ने लगा। बच्ची के पिता शिवम भाटी, जो ग्राम चिटहैरा निवासी ने बताया कि उन्होंने जब डॉक्टरों से इस पर सवाल किया तो उन्हें केवल आश्वासन दिया गया, लेकिन बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। आरोप है कि जब स्थिति गंभीर हो गई, तब नर्सिंग होम ने बच्ची के हाथ पर पट्टी बांधकर उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी बच्ची को एक और अस्पताल भेजा गया।

मामले में दादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई

दूसरे अस्‍पताल में जांच में सामने आया कि बच्ची का हाथ अत्यधिक संक्रमित हो चुका है और वह गलने की स्थिति में पहुंच गया है। अब डॉक्टरों ने परिजनों को बताया है कि हाथ को बचा पाना संभव नहीं है और उसे काटना पड़ सकता है। परिजनों ने इस पूरे मामले में दादरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में शिवम भाटी ने नर्सिंग होम के चिकित्सकों और स्टाफ पर नवजात के इलाज में लापरवाही बरतने और गंभीर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।

सीएमओ ने जांच के लिए पत्र भेजा

दादरी थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) गौतमबुद्ध नगर को जांच के लिए पत्र भेजा है। थाना प्रभारी द्वारा भेजे गए पत्र में अनुरोध किया गया है कि मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की जाए और विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, ताकि इस पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। बच्ची के पिता का कहना है कि जब वे नर्सिंग होम पहुंचे थे, तब बच्ची के हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी, जिससे उन्हें तत्काल कोई गड़बड़ी समझ नहीं आई। लेकिन जब उन्होंने दूसरे अस्पताल में दिखाया, तो वहां के डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि बच्ची का हाथ पूरी तरह नीला पड़ चुका है, जो कि इंजेक्शन लगाने में की गई गलती का नतीजा है। फिलहाल, बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और परिवार न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
Greater Noida Updates Greater Noida News greater noida
Advertisment
Advertisment