Advertisment

ग्रेनो वेस्ट को मिला foot over bridge का तोहफा, दुर्घटनाओं में आएगी कमी

सुपरटेक इकोविलेज सोसाइटी के समीप वाहनों के भारी दबाव के चलते लोगों को सड़क पार करने में होती थी परेशानी, सांसद डॉ. महेश शर्मा व दादरी विधायक कार्यक्रम में हुई शामिल।

author-image
Mukesh Pandit
FOB

ग्रेनो वेस्ट में एफओबी का उद्घाटन करते सांसद महेश शर्मा। Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा।, वाईबीएन संवाददाता।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गाड़ियों के दबाव के चलते लोगों को सड़क पार करने में बहुत ही जद्दोजहद करनी पड़ती थी, आखिरकार लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को एक साथ दो फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का तोहफा लोगों को मिला। यहां 60 मीटर चौड़ी सड़क पर यथार्थ अस्पताल के समीप और सुपरटेक इकोविलेज सोसाइटी के गेट नंबर-1 के पास नवनिर्मित एफओबी का सांसद डॉ़ महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर और प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने शुभारंभ किया। 

Fob
Photograph: (young Bharat)
Advertisment

9 करोड़ रुपये की आई लागत

इस अवसर पर डॉ़. महेश शर्मा ने कहा कि लंबे समय से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग एफओबी की मांग कर रहे थे। सरकार जनता की जरूरतों को प्राथमिकता दे रही है। जहां पर भी विकास की आवश्यकता है,उसे तेजी से किया जा रहा है। आमजन से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक यथार्थ अस्पताल के पास स्थित एफओबी की लंबाई 46.3 मीटर व इको विलेज सोसाइटी के पास स्थित एफओबी की लंबाई 64.85 मीटर है। इनके निर्माण पर 9 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं। निर्माणकर्ता एजेंसी यहां विज्ञापन कर सकती है। इससे होने वाली कमाई से निर्माण की लागत और रखरखाव का खर्च निकाला जाएगा। इन दो एफओबी के चालू होने से हजारों लोगों को अब सड़क पार करने में आसानी होगी। 

Advertisment

ट्रैफिक का बढ़ रहा है दबाव

बता दें कि इस मार्ग पर ट्रैफिक का अधिक दबाव होने की वजह से सड़क पार करते समय हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती थी। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट लाइटिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एकमूर्ति गोलचक्कर के पास स्थित एफओबी का शुभारंभ बीते साल किया गया था। शहर में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए सीईओ एनजी रवि कुमार ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एफओबी के निर्माण के साथ अंडरपास की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ वेस्ट में चारमूर्ति गोलचक्कर के पास, सूरजपुर- कासना मार्ग पर जिला न्यायालय के पास, जगत फार्म मार्केट के सामने और सेक्टर अल्फा-1 व कैलाश अस्पताल के सामने एफओबी का निर्माण किया जा रहा है। 

Master Plan-2041 : ग्रेनो प्राधिकरण को मिली हापुड़, बुलंदशहर व गाजियाबाद तक विस्तार की मंजूरी

Advertisment

हादसों में आएगी कमी

सुनील कुमार सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए उन स्थानों पर एफओबी के निर्माण की योजना बनाई गई है,जहां पर हर रोज बड़ी संख्या में लोग सड़क पार करते है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इकोविलेज सोसाइटी और यथार्थ अस्पताल के पास स्थित नवनिर्मित एफओबी का शुभारंभ कर दिया गया है। इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। शहर में प्रस्तावित अन्य एफओबी का काम तेज किया जाएगा।

किसानों की बड़ी जीत, 23 किसानों को मिला अतिरिक्त मुआवजा, प्रशासन ने दिया 10.35 करोड़ का चेक

Advertisment
Advertisment