Advertisment

Noida: चार मंजिला घर में लगी भीषण आग, 100 लोग छत पर फंसे, जानें फिर क्या हुआ

नोएडा की एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिससे लगभग 100 लोग फंस गए और जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गए। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचीं।

author-image
Pratiksha Parashar
noida aag
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, आईएएनएस। नोएडा में मंगलवार देर रात एक चार मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। जिसमें करीब 100 लोग उस आग से बचने के लिए छत पर चले गए। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि वह लोग उसमें फंस गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी को रेस्क्यू किया हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। 

Advertisment

100 लोग छत पर चढ़े

नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 87 के नया गांव गली नंबर-1 में मंगलवार देर रात एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे भवन में धुआं भर गया और करीब 100 लोग जान बचाने के लिए छत पर चढ़ने को मजबूर हो गए। घटना की सूचना मंगलवार रात 11:24 बजे दमकल विभाग को मिली। 

गैस रिसाव से लगी आग

Advertisment

मौके की गंभीरता को देखते हुए संबंधित फायर स्टेशन के साथ-साथ आस-पास के फायर स्टेशनों से कुल 6 दमकल गाड़ियों को तत्काल रवाना किया गया। इसके अलावा एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी मौके पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि इमारत के पहले तल पर रखे घरेलू एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण यह आग लगी। गैस रिसाव के बाद अचानक धमाका हुआ, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया और तेजी से ऊपरी मंजिलों तक धुआं फैल गया। 

ऐसे बचाई गई लोगों की जान

दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की और साथ ही पुलिस व फायर सर्विस यूनिट के सहयोग से भवन में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी लोगों को सीढ़ी और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिए इमारत से नीचे लाया गया। इस भीषण अग्निकांड में गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सभी 100 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। हालांकि कुछ लोगों को दम घुटने की शिकायत के बाद प्राथमिक उपचार भी दिया गया है। Noida | noida news 

Noida noida news
Advertisment
Advertisment