/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/VMDFLl2KdnzQCIBsmTzC.jpg)
नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 61 रजत विहार के अनन्य बहल को अपने दोस्त को 74 लाख रुपये उधार देना भारी पड़ गया। अब पीड़ित ने दोस्त पर रुपये नहीं लौटने और धमकी देने का आरोप लगाया है। दोस्त समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Advertisment
इसे भी पढ़ें-Noida News : नशे में धुत आदमी ने घर में घुसकर दी धमकी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा
क्या है पूरा मामला
अनन्य बहल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने साल 2011 से 2013 के बीच में अपने दोस्त दिल्ली के प्रवीण कुमार बंसल को 74 लाख रुपये उधार दिए थे। धनराशि बैंक खाते में ट्रांसफर की थी। धीरे-धीरे कर पैसे लौटाने और एक प्रतिशत ब्याज देना तय किया गया था। साल 2013 में अनन्य के दादा और 2017 में पिता की मौत हो गई। जरूरत पड़ने पर उधारी वापस मांगी तो प्रवीण आनाकानी करने लगा।
Advertisment
जान से मारने की दी धमकी
Advertisment
आरोप है कि दोस्त अब पैसे नहीं लौट रहा है। बार-बार उधारी वापस मांगने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दे दी। अनन्य ने साल 2024 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि 13 जुलाई 2024 को प्रवीण का भांजा अभिषेक और लाडी प्रधान आए। दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद आरोपितों ने फोन कर धमकी दी। आरोपियों की हरकतों से पीड़ित डरा हुआ है। पीड़ित ने अपने साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
Advertisment