Advertisment

Global Focus: मंगोलिया का डेलीगेशन करेगा नोएडा का दौरा, टेक्नोलॉजी और ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर से होगा रूबरू!

भारत की सबसे तेजी से विकसित होती स्मार्ट सिटीज़ में से एक नोएडा अब अंतरराष्ट्रीय नजरों में है। मंगोलिया का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नोएडा का दौरा करेगा। यह दौरा नोएडा के शहरी विकास और तकनीकी प्रगति को लेकर होने जा रहा है।

author-image
Vibhoo Mishra
Noida Visit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

भारत की सबसे तेजी से विकसित होती स्मार्ट सिटीज़ में से एक नोएडा अब अंतरराष्ट्रीय नजरों में है। मंगोलिया का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नोएडा का दौरा करेगा। यह दौरा नोएडा के शहरी विकास, तकनीकी प्रगति और ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल को लेकर होने जा रहा है।

ग्रीन-स्मार्ट मॉडल का अध्ययन

इस भ्रमण के दौरान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी प्रतिनिधिमंडल को शहर के ग्रीन एरिया, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, एसटीपी प्लांट, मेट्रो नेटवर्क और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ISTMS) की जानकारी देंगे। नोएडा का सुनियोजित ढांचा और पर्यावरण संतुलन प्रतिनिधिमंडल को प्रभावित करने की पूरी संभावना है।

Advertisment

आईटी कंपनियों में ट्रेड टॉक की तैयारी

मंगोलियाई डेलीगेशन नोएडा की दो से तीन आईटी/आईटीईएस टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियों का भ्रमण भी करेगा। यहां वे टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल और इंडस्ट्री मॉडल को समझेंगे। साथ ही, संभावित ट्रेड एग्रीमेंट और साझा तकनीकी सहयोग पर भी बातचीत हो सकती है।

राजदूत से लेकर एमपी तक होंगे शामिल

Advertisment

नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, इस प्रतिनिधिमंडल में मंगोलिया के राजदूत, एक गवर्नर, पूर्व सांसद सहित प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरे को भारत और मंगोलिया के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

 

noida city Noida noida news Noida Authority
Advertisment
Advertisment