/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/FUPSQUGMQPYkBRZmDrDb.png)
भारत की सबसे तेजी से विकसित होती स्मार्ट सिटीज़ में से एक नोएडा अब अंतरराष्ट्रीय नजरों में है। मंगोलिया का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नोएडा का दौरा करेगा। यह दौरा नोएडा के शहरी विकास, तकनीकी प्रगति और ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल को लेकर होने जा रहा है।
ग्रीन-स्मार्ट मॉडल का अध्ययन
इस भ्रमण के दौरान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी प्रतिनिधिमंडल को शहर के ग्रीन एरिया, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, एसटीपी प्लांट, मेट्रो नेटवर्क और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ISTMS) की जानकारी देंगे। नोएडा का सुनियोजित ढांचा और पर्यावरण संतुलन प्रतिनिधिमंडल को प्रभावित करने की पूरी संभावना है।
आईटी कंपनियों में ट्रेड टॉक की तैयारी
मंगोलियाई डेलीगेशन नोएडा की दो से तीन आईटी/आईटीईएस टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियों का भ्रमण भी करेगा। यहां वे टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल और इंडस्ट्री मॉडल को समझेंगे। साथ ही, संभावित ट्रेड एग्रीमेंट और साझा तकनीकी सहयोग पर भी बातचीत हो सकती है।
राजदूत से लेकर एमपी तक होंगे शामिल
नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, इस प्रतिनिधिमंडल में मंगोलिया के राजदूत, एक गवर्नर, पूर्व सांसद सहित प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरे को भारत और मंगोलिया के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।