Advertisment

Nikki murder case: बेटी को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए खुलवाया पार्लर, दोनों दामाद चुराते थे दुकान से पैसे

ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी की दर्दनाक हत्या ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। बेटी को आत्मनिर्भर बनने के लिए न‍िक्‍की के पिता ने पार्लर खुलवाया था। जिसमें से दोनों दामाद पैसे चुराते थे।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage - 2025-08-25T125132.210
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन डेस्क:ग्रेटर नोएडा की रहने वाली निक्की भाटी की हत्या ने पूरे सभी को झकझोर दिया है। एक पिता ने अपनी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जी-जान लगा दी पार्लर खुलवाया, शादी में स्कॉर्पियो, बुलेट और सोने-चांदी के गहनों के साथ सामाजिक मर्यादाओं से भी कहीं अधिक खर्च किया। लेकिन बदले में जो मिला वह था बेटी की जली हुई लाश।

बेटी किसी पर निर्भर न रहे इसलिए पार्लर खुलवाया 

निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि उन्होंने बेटी को स्वावलंबी बनाने के लिए पार्लर शुरू कराया, ताकि वह किसी पर निर्भर न रहे और अपने पैरों पर खड़ी हो सके। लेकिन निक्की का पति विपिन वही से पैसे चुराने लगा। निक्की की बड़ी बहन कंचन के मुताबिक दामाद और उनके परिवार को कभी मर्सिडीज चाहिए थी तो कभी लाखों रुपये नकद। पंचायतें हुईं समझाने की कोशिश की गई लेकिन लालच की आग बुझी नहीं।

आत्मनिर्भरता भी नहीं बचा सकी निक्की को

निक्की सिर्फ एक गृहणी नहीं थी। वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र थी आत्मनिर्भर थी  लेकिन इसके बावजूद उसे दहेज के लालची दानवों से नहीं बचाया जा सका। दोनों दामाद बेरोजगार थे और बेटियों पर ही बोझ बन चुके थे। वे उनके पार्लर से भी चोरी करते थे और बार-बार पैसों के लिए धमकाते। 21 अगस्त की रात निक्की की आखिरी रात साबित हुई। पति और ससुरालवालों ने पहले उसकी पिटाई की, फिर उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। पास-पड़ोस और परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

पापा ने मम्मी को जलाया

सोशल मीडिया पर निक्की के छोटे बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहता है कि पापा ने मम्मी को लाइटर से जला दिया। यह वीडियो लाखों लोगों को झकझोर चुका है और लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। निक्की के पिता ने कहा किमैंने अपनी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाया, कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन दामादों की भूख खत्म नहीं हुई। मेरी बेटी को जिंदा जलाया गया। अगर सरकार ने उस घर पर बुलडोज नहीं चलाया,तो मैं भूख हड़ताल करूंगा।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, चार गिरफ्तार

Advertisment
कासना थाना पुलिस ने पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 21 तारीख की रात फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया और भारी मन से अंतिम संस्कार किया गया।निक्की भाटी का मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक बड़ा सामाजिक सवाल बनकर उभरा है क्या बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने से भी उनकी जान की गारंटी नहीं? क्या लालच में अंधे लोग बेटियों की मेहनत, आत्मनिर्भरता और इंसानियत को भी जला डालते हैं? Dowry Case | Greater Noida News | Greater Noida Nikki murder case 
Dowry Case Greater Noida News Greater Noida Nikki murder case
Advertisment
Advertisment