/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/XEtfMb5PzHWImmPG5MH2.jpg)
Photograph: (Google)
नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने एक अहम कदम उठाते हुए सोसाइटी फ्लैट्स की बालकनी की दीवार (Parapet Wall) पर गमले रखने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। इस आदेश का मकसद संभावित हादसों को रोकना है, जैसा कि हाल ही में पुणे की एक सोसाइटी में हुआ जहां ऊपर से गिरे गमले की चपेट में आकर एक मासूम की मौत हो गई थी। प्राधिकरण ने साफ किया है कि यदि नोएडा में किसी सोसाइटी की बालकनी से गमला गिरने से कोई अप्रिय घटना होती है तो उस सोसाइटी के एओए (Apartment Owners Association) के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। जहां एओए नहीं है, वहां बिल्डर और संबंधित फ्लैट मालिक जिम्मेदार माने जाएंगे। इसके साथ ही प्राधिकरण द्वारा भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा की 100 हाईराइज सोसायटीज में नहीं लगे हैं जाल
नोएडा में 100 से अधिक हाईराइज सोसाइटीज हैं, जहां अधिकांश टावरों के बीच जाल नहीं लगे हैं। ऐसे में लोग बालकनी की दीवार पर गमले रख देते हैं जो तेज हवा या हलचल से नीचे गिर सकते हैं। कई बार गमले गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई थी। अब प्राधिकरण ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सोसाइटी के फ्लैट की बालकनी की पैरापेट वॉल पर गमले रखना पूरी तरह प्रतिबंधित है। आदेश के पालन की जिम्मेदारी एओए की होगी, जिन्हें नोटिस बोर्ड, व्हाट्सएप ग्रुप और एसएमएस के माध्यम से फ्लैट निवासियों को जागरूक करना होगा। बालकनी की दीवार पर रखे गमले हटवाने की जिम्मेदारी भी एओए की होगी।
प्राधिकरण ने पुणे की घटना पर लिया संज्ञान
दरअसल ये आदेश प्राधिकरण ने हाल ही में पुणे की एक सोसाइटी में हुई घटना के बाद दिया है।। जिसमें सोसाइटी के फ्लैट से गमला गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। बता दें कि नोएडा में 100 से ज्यादा सोसाइटी ऐसी हैं जिनके टावरों के बीच जाल नहीं लगे हैं। लोग बालकनी में पेरापेट वॉल पर अक्सर गमले रख देते हैं। ये गमले तेज हवा या किसी अन्य कारण से नीचे गिर जाते हैं। नोएडा में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इन घटनाओं में अब तक कोई घायल या कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।