/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/c41ZohPVDHXXzrH90KwA.jpg)
Noida: कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने, कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने पर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने वर्क सर्किल-4 के प्रभारी अशोक वर्मा, इंएडएम के सीनियर मैनेजर प्रदीप कुमार और उद्यान के उप निदेशक राजेंद्र सिंह को कार्मिक विभाग से अटैच कर दिया गया है। इनके कार्य क्षेत्र को अन्य अधिकारियों को बांट दिया गया है।
लगातार शिकायतों के बाद लिया एक्शन
प्राधिकरण ने बताया कि वर्क सर्किल-4 के प्रभारी अशोक वर्मा ने प्रयागराज हाइकोर्ट में विचाराधीन मामले की एक संपत्ति को अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़ दिया था। ये संपत्ति नोएडा के छिजारसी की बताई जा रही है। इस मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई भी थी। इसके अलावा अशोक वर्मा के खिलाफ कई अनियमितता बरतने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में उनको वर्क सर्किल-4 का कार्यभार हटाते हुए उनको कार्मिक विभाग से अटैच कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Noida News: नोएडा के पहले पुष्करिणी तालाब का मार्च में होगा निर्माण
लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने के निर्देश
प्रदीप कुमार को सेक्टर-144 में एक कार्य में भारी अनियमितता मिलने पर अटैच किया गया है। इन दोनों मामलों को प्राधिकरण शीर्ष अधिकारी अपने स्तर से देख रहे हैं। वहीं उद्यान विभाग में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत राजेन्द्र सिंह पर भी टेंडर में अनियमितता बरतने का आरोप लगा है। जिसकी वजह से सीईओ ने उन्हें भी पद से हटाकर कार्मिक विभाग में अटैच कर दिया है। हाल ही में राजेंद्र सिंह के कार्य में लापरवाही पाये जाने पर सीईओ ने निदेशक का वेतन रोकने के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने FIITJEE से संबंधित 380 खातों को खोजा, लेनदेन रोकने को लिखा बैंकों को पत्र