Advertisment

Noida News:नोएडा में निवेश के नाम पर 1.60 करोड़ ठगे, पहले दिखाया गया मुनाफा

एक कॉटन मिल में निवेश कर 45 फीसदी तक रिटर्न का झांसा देकर एमएनसी के मैनेजर से साइबर ठगों ने 1 करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी की। इस मामले में पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत की है। 

author-image
YBN News
Photo sources by Google
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। एक कॉटन मिल में निवेश कर 45 फीसदी तक रिटर्न का झांसा देकर एमएनसी के मैनेजर से साइबर ठगों ने 1 करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी की। इस मामले में पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत की है।  केस दर्ज कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही जिन अकाउंट में रुपये डाले गए हैं, उसे फ्रीज कराने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। 

25 फीसदी से 45 फीसदी तक का रिटर्न का लालच

ग्रेनो वेस्ट की एक सोसायटी में रहने वाले राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि दिसंबर 2024 में उनके पास एक महिला ने कॉल किया। जहां उसने फ्रुगो कंपनी की कंपनी में निवेश के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह एक काटन मिल है और इसमें रुपये लगाने पर उन्हें 25 फीसदी से 45 फीसदी तक का रिटर्न मिलेगा। महिला ने उन्हें भावुक करने के लिए पिता की मौत की भी कहानी सुनाई। इसके बाद वह उसकी बातों में आ गए। 

फायदा दिखाकर की ठगी

पीड़ित के अनुसार उन्होंने सबसे पहला निवेश 6 दिसंबर 2024 को 7600 रुपये का किया। इसमें उन्हें करीब 2-3 हजार रुपये का फायदा दिखा गया। जिसके बाद उन्होंने 15 हजार और बाद में बड़े अमाउंट कंपनी में लगा दिए। करीब 1 करोड़ 68 लाख रुपये लगाने के बाद जब उन्होंने विड्रा का प्रयास किया तो उन्हें अकाउंट के ब्लॉक होने की जानकारी दी गई और उसे अनब्लॉक करने के लिए रुपये मांगे गए। इसके बाद वह परेशान हो गए और कंपनी के बारे में जानकारी की।

Advertisment
Advertisment