Advertisment

Noida News:20 वर्ष पहले बिछाई गई पेयजल पाइप लाइनों में लीकेज से जलापूर्ति बाधित

नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में बेहतर जलापूर्ति के लिए परिसर में नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसका फायदा क्षेत्र के अन्य संस्थानों को भी होगा।

author-image
YBN News
IndIaExpo mart
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा , वाईबीएन संवाददाता। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में बेहतर जलापूर्ति के लिए परिसर में नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसका फायदा क्षेत्र के अन्य संस्थानों को भी होगा। नए कनेक्शन भी दिए जाने की तैयारी है। वहीं एक्सपो मार्ट के आसपास यातायात, जल निकासी, सौंदर्यीकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। 

गर्मी में बढ़ सकता है जलसंकट

दरअसल ग्रेटर नोएडा में 20 वर्ष पहले बिछाई गई पेयजल पाइप लाइनों में लीकेज और पाइप के फटने की वजह से आपूर्ति बाधित हो रही है। यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गर्मी के मौसम में जल संकट और अधिक बढ़ सकता है। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने जरूरी स्थानों पर नई पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके तहत इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट परिसर में नई पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। यहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। इससे जलापूर्ति बेहतर हो सकेगी। 

पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी

इसके साथ ही नॉलेज पार्क में स्थित शिक्षण संस्थानों में भी पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी। अधिकारी के मुताबिक जलापूर्ति के नेटवर्क को बढ़ाकर नए कनेक्शन भी दिए जाने हैं। उन इलाकों में भी पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है, जो अब तक अछूते थे। अधिकारी के मुताबिक औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-1 एक्सटेंशन-1 में भी जलापूर्ति की तैयारी चल रही है। इसके लिए मुख्य जल वितरण नेटवर्क में एक नई मुख्य पाइपलाइन को जोड़ने का काम चल रहा है। जलापूर्ति शुरू होने से उद्यमियों को राहत मिलेगी। 

जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य 

उम्मीद है कि अगले एक माह में यह काम पूरा हो जाएगा। औद्योगिक सेक्टरों में जलापूर्ति का मुद्दा उद्यमी संगठनों के पदाधिकारी बैठक में उठा चुके हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16बी और 16सी में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराने के लिए निविदा जारी की गई है। इस पर प्राधिकरण लगभग 88 लाख रुपये खर्च करेगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी सेक्टरों को गंगाजल परियोजना से आच्छादित किए जाने का काम तेजी से चल रहा है। सेक्टर ओमेगा गोल्फ लिंक में पेयजल वितरण मुख्य लाइन के रखरखाव के लिए एजेंसी की तलाश की जा रही है, जिसे तीन साल के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। 

आपूर्ति के लिए मजबूत नेटवर्क

Advertisment

सुनील कुमार सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि गंगाजल व भूजल की बेहतर आपूर्ति के लिए मजबूत नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इसके लिए नई पाइप लाइन बिछाने के साथ मरम्मत का काम भी किया जा रहा है। इंडिया एक्सपो सेंटर परिसर में नई पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसका फायदा आसपास के इलाकों को भी मिलेगा। जिन सेक्टरों में पाइप लाइन फटने की ज्यादा समस्या है,वहां पर प्रयोग के तौर पर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

Advertisment
Advertisment