Advertisment

Noida Police का बड़ा एक्शन, ठगी के आरोप में गैंगस्टर की थार जब्त

Noida News: एविएशन सेक्टर में नौकरी और मुद्रा लोन दिलाने वाले एक आरोपी की संपत्ति को Noida Police जब्त कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी 2023 में थाना Noida Sector-63 पुलिस ने की थी। इसका एक साथी भी गिरफ्तार किया गया था।

author-image
Kamal K Singh
CD
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क। 

एविएशन सेक्टर में नौकरी और मुद्रा लोन दिलाने वाले एक आरोपी की संपत्ति को नोएडा पुलिस जब्त कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी 2023 में थाना सेक्टर-63 पुलिस ने की थी। इसका एक साथी भी गिरफ्तार किया गया था। दोनों मिलकर बेरोजगार युवकों को फोन करके एविएशन सेक्टर में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी अपाइंटमेंट लेटर जारी करते थे। प्रोसेसिंग और बहुत से दस्तावेजों को वैरीफाइ कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 50 से 60 हजार रुपए तक लेते थे। 

आरोपी के खिलाफ कारवाई 

पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी योगेश शर्मा के थार कार को जब्त किया। आरोपी पर गैंगस्टर लगाया जा चुका है। थार की अनुमानित करीब 12 लाख 84 हजार रुपए आंकी जा रही है। इसकी और संपत्ति भी जब्त की जाएगी। जिसकी पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि योगेश ने अपने साथी के साथ मिलकर नोएडा के सेक्टर-63 के  इन दोनों ने मिलकर तृतीय तल पर ऑफिस नंबर टी-4 में कंपनी खोली थी। ये लोग सोशल मीडिया कंपनी का प्रचार करते थे। साथ ही डार्क वेब से डेटा लेकर बेरोजगार लोगों को फोन करते थे। 

Advertisment

Noida News: नोएडा के पहले पुष्करिणी तालाब का मार्च में होगा निर्माण

सैकड़ों करोड़ की ठगी का आरोप

बताया गया कि इन दोनों ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। एक बार पैसा आने के बाद ये अपना नंबर बंद कर लेते थे। इन लोगों ने अधिकांश ऐसे लोगों से ठगी की जो प्रदेश से दूर दराज के होते थे। ताकि वो लोग इनके पास तक पहुंच नहीं सके। या कंप्लेंट होने पर आसानी से अपना ठिकाना बदल लेते थे। इनके पास से भारी मात्रा में आईटी से संबंधित जैसे लैपटॉप और अन्य दस्तावेज बरामद किया गया।

Advertisment

Noida News : 16 साल बाद पुलिस ने पकड़ा हत्यारोपी, 2 साल के बच्चे की हत्या का था आरोपी

Advertisment
Advertisment