/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/noida-kidnapping-2025-07-31-12-54-38.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। सेक्टर-53 स्थित गिझोड़ इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 12वीं कक्षा की एक छात्रा का स्कूल गेट के बाहर ही अपहरण कर लिया गया। यह वारदात बुधवार सुबह उस समय हुई जब छात्रा स्कूल में प्रवेश करने जा रही थी। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक की पहचान मोनू यादव पुत्र मन्डे यादव के रूप में हुई है, जो पहले इसी स्कूल में पढ़ चुका है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी को कुछ ही घंटों में पर्थला गोल चक्कर के पास से टोयोटा ग्लैंजा कार सहित गिरफ्तार कर लिया।
छात्रा सुरक्षित, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
नोएडा सेक्टर-24 थाना पुलिस और स्पेशल टीम की त्वरित कार्रवाई से छात्रा को पूरी तरह सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बात की भी पुष्टि की है कि छात्रा के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई है। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है। नोएडा पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और सटीक खुफिया जानकारी के जरिए इस मामले को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की इलाके में सराहना हो रही है।
नोएडा में एक स्कूल के गेट से छात्रा के अपहरण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो फुटेज के सहारे पुलिस ने आरोपी मोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया है।#noidacity#UttarPradesh#viralvideo#kidnapperspic.twitter.com/544hBOX1k3
— Young Bharat News (@YoungBharat24) July 31, 2025
घटना से अभिभावक दहशत में
इस घटना ने छात्राओं के परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने ऐसे परिजनों का राहत देने के काम किया है जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं। पुलिस ने अभिभावकों सलाह दी है कि अपने बच्चों को अच्छे- बुरे से अवगत कराएं। उन्हें बताएं किसी अनजान किसी प्रकार की मदद लेने से बचें और कोई अप्रिय घटना होने पर, या ऐसा होने की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। noida news | crime news | Noida Police Commissionerate |