/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/cityzan-forum-noida-2025-09-20-18-00-40.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा सेक्टर 115 में पिछले माह सीवर सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रमुख सामाजिक संस्था नोएडा सिटीजन फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने संरक्षक शालिनी सिंह के नेतृत्व में शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्यायिक जांच और पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग की है। सीएम के नाम पत्र में नोएडा विकास प्राधिकरण के ठेकेदार पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कारवाई की जाए।
प्राधिकरण के ठेकेदार पर कारवाई की मांग
बता दें कि नोएडा सेक्टर-115 में 16 अगस्त 2025 को सीवर की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मियों खुशहाल और विकास की दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से मृत्यु हो गई थी। सिटी मजिस्ट्रेट को सीएम के नाम पत्र में नोएडा प्राधिकरण और संबंधित ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की गई है कि बिना किसी सुरक्षात्मक उपकरण के सफाईकर्मियों को सीवर में उतारना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि कानून और मानवाधिकारों का भी खुला उल्लंघन है।
इस हादसे में एक मृतक की पत्नी गर्भवती है और अन्य परिजनों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। फोरम ने यह भी चिंता जताई कि पीड़ित परिवारों को घटना के बाद किसी अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया, जो स्वयं एक गंभीर मुद्दा है और इसकी भी जांच की जानी चाहिए।
डिजिटल दौर में ऐसे हादसे दुर्भाग्यपूर्ण
सिटीजन फोरम की संरक्षक शालिनी सिंह ने कहा कि आज जब हम स्मार्ट सिटीज़ और डिजिटल भारत की बात करते हैं, तब ऐसे हादसे सामाजिक अन्याय का आईना दिखाते हैं। अगर अब भी सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक व्यवस्था की हत्या कहलाएगी।" उन्होंने कहा कि एनसीएफ को विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस संवेदनशील विषय पर शीघ्र व कठोर कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाएंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाएंग। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक शालिनी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष इंद्राणी मुखर्जी, सचिव गरिमा त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य राहुल राघव सिंह और रेनु बाला शर्मा आदि थे।
सीएम के नाम पत्र की प्रमुख मांगें
1. मृतक सफाईकर्मियों के परिजनों को कम से कम ₹5 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए।
2. पीड़ित परिवारों को स्थायी आजीविका का साधन मुहैया कराया जाए।
3. सीवर सफाई में आधुनिक मशीनों का प्रयोग अनिवार्य किया जाए।
4. सभी नगर निकायों में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
5. ठेकेदारी प्रथा पर पुनर्विचार कर मजदूरों के शोषण को रोका जाए।
6. न्यायिक जांच के माध्यम से दोषियों को चिह्नित कर कठोर कार्यवाही की जाए। Noida | Ground Report Noida | noida crime | noida city | noida news | Noida sewer accident