Advertisment

Noida News: डॉग बाइट के आंकड़े भयावह, एक लाख को पार गया आंकड़ा

नोएडा में पिछले सात महीनों में डॉग बाइट के 1.08 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। लोगों में दहशत है। अस्पतालों में एंटी रैबिज टीकों की मांग बढ़ी। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट।

author-image
Dhiraj Dhillon
Google
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, आईएएनएस। नोएडा की सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के लिए अब सड़क पर चलना भी खतरे से खाली नहीं है। पिछले सात महीनों में पालतू और आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने के एक लाख, 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। जिला अस्पताल और अन्य सरकारी संस्थानों में एंटी रैबिज वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया है। 

जुलाई माह में ही दर्ज हुए 18 हजार से अधिक मामले 

Noida News: आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से मई के बीच कुत्तों के काटने के 69,188 मामले सामने आए। सिर्फ जुलाई महीने में ही 18 हजार से अधिक डॉग बाइट के केस दर्ज किए गए हैं। नोएडा के ग्रामीण इलाकों और सेक्टरों में कुत्तों के काटने की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। डॉग लवर्स और आम नागरिकों के बीच इस मुद्दे को लेकर अक्सर टकराव भी देखने को मिलता है। 

सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हैं एआरवी

Advertisment

Noida News: स्वास्थ्य विभाग की मानें तो लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) व उपलब्ध हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि 31 जुलाई तक जिले में 1.08 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुत्तों के काटने की घटनाओं की लगातार रिपोर्टिंग और जागरूकता के चलते भी आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 

बिल्ली और बंदरों के काटने के मामले भी बढ़े

बंदरों और बिल्लियों के काटने के भी 32 हजार से अधिक मामले पिछले दो महीनों में सामने आए हैं। नोएडा के सिविल अस्पताल पहुंचे एक मरीज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि उसे बिल्ली ने काट लिया था। वह इंजेक्शन लगवाने आया है। मरीज ने कहा कि कुत्ते भी बहुत ज्यादा हो रहे हैं, जो रास्तों में लोगों को काट लेते हैं। एक अन्य मरीज ने कहा, "मुझे एक कुत्ते ने काटा था। मैं इंजेक्शन लगवाने आया हूं। यहां अस्पताल में पूरी व्यवस्था है।"

Advertisment
Advertisment