/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/Simbolic image dulhan-b76ab8d4.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। Crime News:नोएडा में एक महिला इंजीनियर के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और 65 लाख रुपये की ठगी करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मूल रूप से भोपाल निवासी पीड़िता नोएडा की एक आईटी कंपनी में काम करती थी और जीवनसाथी डॉट कॉम पर बनाई गई प्रोफाइल के जरिए आरोपी के संपर्क में आई थी।
खुद को बताया था कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक
Noida पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने खुद को एक बड़ा कारोबारी और कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक बताकर युवती का भरोसा जीता। दोनों की पहली मुलाकात 11 अगस्त, 2024 को सेक्टर-56 स्थित एक होटल में हुई थी। इसके बाद शातिर ने शादी का ऐलान करने के नाम पर सेक्टर-18 के एक होटल में पार्टी का आयोजन किया और उस पार्टी में जल्द ही
शादी करने की घोषणा भी कर दी
सार्वजनिक तौर पर घोषणा किए जाने के बाद युवती को विश्वास हो गया कि उसे उसका जीवन साथी मिल गया है। अब वह कथित कारोबारी के साथ बाहर भी आने जाने लगी। इस बीच कथित कारोबारी ने कहा कि नौकरी करके क्या करोगी, अब तुम्हे अपने काम में ही हाथ बंटाना है। उसकी बातों में आकर युवती ने नौकरी भी छोड़ दी और उसके साथ शिमला, गोवा और कर्नाटक की यात्राएं भी कीं।
ट्रांसफर कराए 25 लाख, 40 लाख का लोन भी निकलवाया
इसी दौरान आरोपी ने युवती से 25 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए और फिर उसके नाम पर 40 लाख रुपये का पर्सनल लोन ले लिया। 16 मार्च, 2025 को आरोपी जयपुर जाने की बात कहकर चला गया और फिर वापस नहीं लौटा। काफी दिन तक इंतजार करने के बादजब पीड़िता ने उसकी मां से संपर्क किया तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। अब महिला की शिकायत पर सेक्टर-58 थाने में दुष्कर्म, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
Advertisment