Advertisment

Noida Airport के पास किसानों से खरीदी जाएगी जमीन, YEIDA ने तय की नई दरें, मालामाल होंगे किसान

नोएडा एयरपोर्ट के पास 55 गांवों में किसानों से भूमि खरीदेगा YEIDA। नई दरों का एलान, किसानों को मिलेगा मुआवजा या प्लॉट विकल्प। जानें पूरी जानकारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
International Airport, Noida

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास औद्योगिक और शहरी विकास के लिए किसानों से कृषि भूमि खरीदने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। मंगलवार को YEIDA ने घोषणा की कि बुलंदशहर जिले के 55 गांवों में किसानों से भूमि अधिग्रहण के लिए नई दरें तय कर ली गई हैं।

प्लॉट लेने और न लेने का भी ऑप्शन

इस प्रक्रिया के तहत अगर किसान अधिग्रहित भूमि के बदले 7 प्रतिशत का रिहायशी भूखंड लेना चाहता है, तो उसे ₹3,800 प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा मिलेगा। वहीं, यदि किसान प्लॉट नहीं लेना चाहता, तो उसे ₹4,300 प्रति वर्ग मीटर की दर से नकद भुगतान किया जाएगा। यह दरें उन 55 गांवों में लागू होंगी जिन्हें 23 जून 2023 को अधिसूचित किया गया था।
Kisan
Photograph: (Google)

CEO अरुणवीर सिंह ने क्या कहा?

YEIDA के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा, "हम समिति की सिफारिशों को बोर्ड के सामने रखेंगे ताकि किसानों को बेहतर दरें दी जा सकें। इससे क्षेत्र में जरूरी बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।"उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन दरों का निर्धारण गौतम बुद्ध नगर जिले की मौजूदा दरों को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि किसानों को न्यायसंगत मुआवजा दिया जा सके और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में विलंब न हो।

विकास की बड़ी योजनाएं

Advertisment
YEIDA पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि वह चोला रेलवे स्टेशन को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए दो नए एक्सप्रेसवे और एक रेल कॉरिडोर बनाएगा। इन दोनों एक्सप्रेसवे के बीच 2.5 किलोमीटर के क्षेत्र को वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे क्षेत्र में रोजगार और व्यापार के नए अवसर खुलेंगे।
International Airport, Noida
Photograph: (Google)

अवैध कॉलोनियों पर लगेगी रोक

Noida Airport: अधिकारियों ने बताया कि इस अधिग्रहण का एक उद्देश्य यह भी है कि क्षेत्र में तेजी से बढ़ती अवैध कॉलोनियों पर नियंत्रण किया जा सके और नियोजित विकास सुनिश्चित किया जा सके।
Noida airport
Advertisment
Advertisment