/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/ZST3egGhyTycwSJ0aDi0.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। अस्पतालों में मरीजों की जांच के नाम पर खेल हो रहा है। यह खेल सरकारी अस्पताल में नहीं, बल्कि प्राइवेट अस्पताल में हो रहा है। नोएडा स्थित फेलिक्स अस्पताल पर एक व्यक्ति ने ऐसा ही गंभीर आरोप लगाया है।
दूसरे डाक्टर ने बताया रिपोर्ट फर्जी
व्यक्ति ने कहा है कि फेलिक्स अस्पताल, नोएडा ने एक महिला रोगी की यूनिन सैंपल लिए बिना ही यूरिन की रिपोर्ट बना दी। महिला को यूरिन की जांच करानी थी। बिना सैंपल मिली रिपोर्ट पीडि़त महिला ने दूसरे डॉक्टर को दिखाई तो डॉक्टर ने बताया कि यह पूरी रिपोर्ट फर्जी है। अस्पताल की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
मैंक्स अस्पताल पर भी लगा आरोप
सोशल मीडिया एक्स पर एक अन्य व्यक्ति ने मैक्स अस्पताल पर ऐसा ही गंभीर आरोप लगाया है। व्यक्ति ने रीनल ट्रांसप्लाट कराने में अस्पताल की ओर से किए गए कारनामे पर सवाल उठाए हैं। व्यक्ति ने लिखा है, 'क्या मैंने Max हॉस्पिटल में अपना रीनल ट्रांसप्लांट करवाने के लिए सहमति दिया था और क्या प्री ऑथोराईजेसन भेजने के लिए कहा था ? क्या बिना किसी भी टेस्ट के Max hospital रीनल ट्रांसप्लांट करता है ? क्या Dr. Venktesh और मेरे सिग्नेचर फर्जी नहीं है ? मुझे 2019 से CKD है ?'