/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/Ji4KQUnbEnvLjBUrfchO.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, आचार्य बालकृष्ण ने मंगलवार,4 फरवरी को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) में स्थित प्लॉट नंबर 1A, सेक्टर 24 A का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की योजनाओं पर चर्चा की, जो क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से विकसित किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-Greater Noida : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, चार लोग घायल, दनकौर के मंडपा गांव में हुआ विवाद
1,600 करोड़ रुपये के निवेश से होगा औद्योगिक विकास
आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि इस फूड एंड हर्बल पार्क में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'इन्वेस्ट यूपी' मिशन के तहत विकसित की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह परियोजना क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नया आयाम देगी और पूरी तरह से कार्यशील होने पर 3,000 से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
एफएमसीजी, आयुर्वेद और डेयरी उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड पहले ही एक औद्योगिक पार्क विकसित कर रहा है, जहां छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों को औद्योगिक स्पेस उपलब्ध कराया जा रहा है। पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क इस पहल को और मजबूत करेगा, जिससे एफएमसीजी, आयुर्वेद, डेयरी और हर्बल उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय स्तर पर औद्योगिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-जिलाधिकारी ने बुलाई समीक्षा बैठक, अनुपस्थित डिप्टी आर एम ओ पर गिरी गाज
YEIDA के अधिकारियों से बैठक
औद्योगिक पार्क का दौरा करने के बाद, आचार्य बालकृष्ण YEIDA कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने CEO डॉ. अरुणवीर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर CEO अरुणवीर सिंह ने YEIDA क्षेत्र में हो रहे औद्योगिक विकास पर अपनी सकारात्मक सोच और प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि औद्योगिक परियोजनाओं को समर्थन देना और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना YEIDA की प्राथमिकता है, ताकि क्षेत्र का समावेशी और संतुलित विकास हो सके और स्थानीय व्यापारियों को अधिक लाभ मिल सके।
इसे भी पढ़ें-Sports News : चौथी वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे कप : सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ओवरऑल चैंपियन